राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (National Anti-Doping Agency) ने गुरुवार 13 जुलाई 2023 को दिग्गज भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को नोटिस जारी किया। विनेश फोगाट को अब 2 सप्ताह में जवाब देना होगा। विनेश को यह नोटिस बताए गए पते पर नहीं मिलने के कारण जारी किया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपनी खबर में लिखा है, डोप नियंत्रण अधिकारी (DCO) ने 27 जून को दिए गए पते हरियाणा के सोनीपत स्थित प्रताप कॉलोनी का दौरा किया था, लेकिन विनेश फोगाट वहां नहीं थीं। डोप नियंत्रण अधिकारी की उनसे फोन पर भी नहीं बात हो पाई थी। खबर में यह भी हा गया है कि डीसीओ (DCO) ने विनेश फोगाट तक पहुंचने की कोशिश में 40 मिनट से अधिक समय तक इंतजार किया। उन्होंने विनेश के पति सोमवीर राठी को भी फोन किया, लेकिन उनकी ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

नाडा के परियोजना अधिकारी अंकुश गुप्ता ने विनेश से ‘एडीआर की ठिकाने आवश्यकताओं का पालन करने में विफलता’ पर जवाब देने को कहा है। विनेश यदि 12 दिन के भीतर नाडा को संतोषजनक जवाब दे देती हैं तो उनके लिए यह कोई चिंता की बात नहीं होगी, क्योंकि उनके साथ पिछले 12 महीने में पहली बार ऐसा हुआ है। ऐसे में इसे डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन नहीं माना जाएगा।

12 महीने में 3 बार ऐसी गलती होती तो 2 साल तक निलंबित हो सकती थीं विनेश

अगर 12 महीने में ऐसा 3 बार हो जाता तो इसे डोपिंग रोधी नियम का उल्लंघन माना जाता और सजा के तौर पर खिलाड़ी को दो साल तक के लिए निलंबित किया जा सकता है। डोपिंग रोधी नियमों के तहत ठिकाने संबंधी आवश्यकताओं का पालन करना होता है। जो एथलीट रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (RTP) का हिस्सा हैं उन्हें हर 3 महीने में अपने ठिकाने की जानकारी अपडेट करनी होती है।

इसके लिए एंटी डोपिंग एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसमें खिलाड़ी को अपना पता, ईमेल, फोन नंबर, कार्यसूची, प्रशिक्षण स्थल और कार्यक्रम की जानकारी देनी होती है। विनेश फोगाट दिसंबर 2022 से आरटीपी (RTP) का हिस्सा हैं।

विनेश फोगाट उन पहलवानों में शामिल थीं, जिन्होंने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया था। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं।

2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में जीता था गोल्ड मेडल

ओलंपिक्स डॉट कॉम के अनुसार, 2018 जकार्ता एशियाई खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज 2023 से प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी की। यह प्रतियोगिता हंगरी में 13 से 16 जुलाई 2023 तक चलनी है।