भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा कि उन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं करने के बावजूद टैस्ट मैच में अपनी छठी शतकीय पारी खेली। उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच यहां चल रहे वर्षा बाधित टैस्ट मैच में इस पारी का श्रेय अपने साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दिया जिन्होंने उनको अपनी पारी बनाने का मौका दिया। पहले दिन के खेल में बारिश के कारण मैच रोके जाने तक विजय ने 89 रन बनाए थे और बारिश से प्रभावित मैच के तीसरे दिन 150 रन बनाकर आउट हुए।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद विजय ने पत्रकारों से कहा, ‘हम लोग मौसम को लेकर कुछ नहीं कर सकते, यह हमारे हाथ में नहीं है। हमने यह तय किया था कि हम दूसरे दिन पूरा खेलेंगे लेकिन गुरुवार को खेल नहीं हो सका। हम लोग अच्छी स्थिति में हैं और आशा है कि अगले दो दिन में कुछ विशेष कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकेट शुरू में बल्लेबाजी के लिए अच्छा था लेकिन बाद में विकेट धीमा हो गया और मुझे थोड़ा सामंजस्य बिठाना पड़ा। शिखर ने शानदार शुरुआत दी थी इसलिए मैं सिर्फ विकेट पर ज्यादा देर तक खड़ा होना चाहता था।’
अपनी 56 पारियों में पांच बार विजय 80 और 90 के बीच आउट हुए हैं। इसलिए यह शतक उनके लिए सुकून देने वाला साबित हो सकता है। विजय ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा था। मेरी प्राथमिकता विकेट देना नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों को थकाने के बाद उनके चार स्पिनरों को खेल कर रन बनाना था। ब्रेक के बीच बल्लेबाजी करना मुश्किल है लेकिन पेशेवर तौर पर आपको ऐसा करने के लिए तैयार रहना होता है।’

दोहरे शतक के बारे में पूछे जाने पर विजय ने कहा, ‘मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा था। मैं टीम के स्कोर को 500 तक पहुंचाना चाह रहा था क्योंकि मैं जानता था कि बारिश होने वाली है। मैंने शॉट खेलने के लिए गलत गेंद का चुनाव किया। सभी प्रारूप में प्रभावी ढंग से बल्लेबाजी करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर आपको खुली मानसिकता के साथ मैदान पर जाकर विकेट के अनुरूप बल्लेबाजी करनी होती है। इस समय मैं सही जगह पर हूं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि टैस्ट क्रिकेट में अच्छी शुरुआत बहुत महत्त्वपूर्ण है और उसके बाद साझेदारियां बननी चाहिए। शुरू में कभी भी योजना के साथ नहीं जाता हूं बल्कि धारा के अनुरूप खेलता हूं। सबकी कुछ भूमिका है और हम लोग उसे अच्छे से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य है कि बारिश की आशंका के बावजूद अगर मौसम इजाजत देता है तो जीत के लिए खेला जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और आर अश्विन इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’