भारत के स्टार लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने रविवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में चल रही 2023 नेशनल इंटर-स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 8.41 मीटर की छलांग के साथ 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना स्थान पक्का किया। उन्होंने एशियन गेम्स में भी जगह बना ली। पिछले महीने यूरोप में कुछ कंपटिशन में हिस्सा लेने के बाद भारत लौटने पर 24 वर्षीय मुरली ने क्वालिफिकेशन राउंड के पहले ही प्रयास में 8.41 मीटर की छलांग लगाई।
बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 8.25 मीटर की छलांग लगानी थी। वहीं एशियन गेम्स के लिए कम से कम 7.95 मीटर की छलांग लगानी थी। ऐसे में मुरली ने 8.41 मीटर की छलांग लगाकर क्वालिफाई कर गए। हालांकि, वह एक मीटर से नेशनल रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। इस साल की शुरुआत में जेसविन एल्ड्रिन के 8.42 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 1 सेंटीमीटर से चूक गए । हालांकि, यह श्रीशंकर का यह सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन था।
एल्ड्रिन दूसरे और मुहम्मद अनीस याहिया दूसरे और तीसरे नंबर पर
इवेंट के बाद केरल का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा, ” हवा की रीडिंग ठीक थी, यह 1.5m/s थी। राष्ट्रीय रिकॉर्ड से थोड़ा ही कम, लेकिन मैं यह छलांग लगाकर खुश हूं।” एल्ड्रिन 7.83 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ दूसरे जबकि मुहम्मद अनीस याहिया 7.71 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 12 लॉन्ग जंपर्स ने सोमवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई।
डायमंड लीग मेडल जीतने वाले केवल तीसरे भारतीय
9 जून को, श्रीशंकर ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पूर्व डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा के बाद 8.09 मीटर के प्रयास के साथ पेरिस लेग में ब्रॉन्ज के साथ डायमंड लीग मेडल जीतने वाले केवल तीसरे भारतीय बने। हंगरी के बुडापेस्ट में अगस्त में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए मेंस लॉन्ग जंप की क्वालिफाइंग दूरी 8.25 मीटर है।