भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने खुलासा किया है कि कैसे उनकी पत्नी को 2002 में एक काउंटी मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की बदतमीजी का सामना करना पड़ा था। ऐसा एक इंग्लिश बल्लेबाज को मांकड़िंग से आउट करने की कोशिश के बाद हुआ था। कार्तिक सरे के लिए खेल रहे थे। उन्होंने समरसेट के खिलाफ एलेक्स बैरो को मांकड़िंग करने का प्रयास किया था। इस बारे में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बताया।
कार्तिक काउंटी क्रिकेट में सरे, सोमरसेट, लेंकशायर और मिडलसेक्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने खुलासा किया वे इससे पहले पांच अन्य बल्लेबाजों को मांकड़ कर चुके हैं, लेकिन एलेक्स बैरो के खिलाफ ऐसा करने पर विवाद हुआ। कार्तिक उस मैच से पहले सोमरसेट के लिए तीन साल के लिए खेल चुके थे। कार्तिक ने उस वाकये के बारे में बताते हुए अश्विन से कहा, ‘‘टाउंटन में खेले गए उस मैच में मैंने समरसेट के बल्लेबाज एलेक्स बैरो को मांकड़िंग किया था, जिसके बाद मेरे खिलाफ हूटिंग हुई। सरे के कप्तान गैरेथ बैटी को भी ये झेलना पड़ा। मैंने बल्लेबाज को तीन बार चेतावनी भी दी थी, लेकिन वो माना नहीं। इसके बाद मुझे एलेक्स बैरो को मांकड़िंग करनी पड़ी।’’
कार्तिक के मुताबिक उनकी पत्नी को धमकाया गया था। वो स्टैंड से उठकर चली गई थी। कार्तिक ने कहा, ‘‘मेरी पत्नी मैदान छोड़कर भाग गई. दर्शकों ने उन्हें बुरी तरह से धमकाया था और मजाक भी उड़ाया. इतना ही नहीं वो उनके पीछे ड्रेसिंग रूम तक चले गए थे। मैंने पहले भी करियर में 5 बल्लेबाजों को मांकड़ किया था, लेकिन इस बार इतना विवाद इसलिए हुआ क्योंकि मैं समरसेट को छोड़कर सरे गया था। समरसेट क्लब मुझसे नाराज था कि मैं उन्हें छोड़कर सरे जा रहा हूं। यहां तक कि मेरी पत्नी पर भी आरोप लगाया गया कि चूंकि उसे शहर में रहना अच्छा लगता है, इसलिए मैं समरसेट छोड़कर लंदन के क्लब से जुड़ रहा हूं।’’
कार्तिक ने खुलासा किया कि उन्होंने मांकडिंग से पहले बैरो को तीन बार चेतावनी दी थी, लेकिन जब उन्हें मीडिया में कोसा जा रहा था तब इसकी चर्चा नहीं हुई। कार्तिक ने कहा, ‘‘मेरे मामले में मैंने बल्लेबाज को तीन बार चेतावनी दी। उन्होंने इस बारे में कभी बात नहीं की। चेतावनी के बावजूद वे गेंदबाज पर आरोप लगा रहे हैं. मैं सभी 11 बल्लेबाजों को रन आउट करने के लिए तैयार हूं अगर वे गेंद डालने से पहले बाहर निकलते हैं।’’
