मुंबई टी20 लीग में आकाश टाइगर्स और नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के बीच खेले गए मुकाबले में सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया। गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए आकाश टाइगर्स को अर्जुन ने जीत दिलाई। अर्जुन ने गेंदबाजी करते हुए 27 गेंद में 3 विकेट लिए 24 गेंद में 28 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके लगाए। आकाश टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी कर रही नॉर्थ मुंबई पैंथर्स को 20 ओवर में 169 रन रन पर ही रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई आकाश टाइगर्स ने 4 गेंद और 6 विकेट शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर के साथ-साथ आकाश टाइगर्स की तरफ से शम्स मुलानी ने भी बेहतरीन प्रदर्नशन किया। उन्होंने 33 रन देकर एक विकेट लिया और 31 गेंद में नाबाद 60 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में मुलानी ने 3 चौके और 4 छ्क्के जड़े।
नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम के सीनियर खिलाड़ी पृथ्वी शॉ हिप्स की चोट के कारण मैच से पहले ही बाहर हो गए थे। इस मैच में कप्तान रहे विक्रांत आउटी ने पैंथर्स के लिए 37 गेंद में 52 रन की पारी खेली। इस मैच में डेब्यू कर रहे विशाल धगोनकर ने भी 26 गेंद में 46 रन जमाए। दोनों की पारी की मदद से पैंथर्स को अच्छी शुरुआत मिली।
इस लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर अपनें महंगी बोली को उचित ठहारने के लिए काफी संघर्ष करते दिखे हैं। हालांकि विशाल धगोनकर की पारी से लग रहा था कि पैंथर्स का स्कोर 200 तक पहुंच जाएगा लेकिन अर्जुन की गेंदबाजी से स्कोर पर लगाम लग सकी। पहले तीन मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए अर्जुन के लिए यह मैच अच्छा साबित हुआ। पावर प्ले का सही इस्तेमाल करते हुए अर्जुन ने दनादन 28 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उन्होंने टीम की वापसी कराई और क्रीज पर अपनी नजर जमा चुके करन नंदे को अपना शिकार बनाया। आकाश टाइगर्स ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।