इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की अंक तालिका में मुंबई इंडियंस फिर टॉप पर पहुंच गई। उसने 16 अक्टूबर की रात कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 8 विकेट से हराया और शीर्ष पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे नंबर पर धकेल दिया। कहना गलत नहीं होगा कि जैसे-जैसे मैच हो रहे हैं पॉइंट्स टेबल की रेस रोचक होती जा रही है। मुंबई इंडियंस के अब 8 मैच में 12 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स के भी 8 मैचों में 12 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट के मामले में वह मुंबई से पीछे है।

मुंबई के खिलाफ मिली हार से केकेआर भले ही अंक तालिका में चौथे नंबर पर बनी हुई है, लेकिन उसका नेट रनरेट जरूर खराब हो गया है। इसका असर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं पर पड़ सकता है। वहीं, पर्पल कैप की रेस में अब मुंबई के दो गेंदबाज शामिल हो गए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में जसप्रीत बुमराह पहले से ही टॉप-5 बने हुए थे। अब ट्रेंट बोल्ट ने भी शीर्ष-5 में अपनी जगह बना ली है। बोल्ट ने आईपीएल में अपने विकेटों का अर्धशतक भी पूरा कर लिया है। वह आईपीएल में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 50वें गेंदबाज बने।

अभी पर्पल कैप दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा के पास है। रबाडा के 8 मैच में 18 विकेट हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद जोफ्रा आर्चर के 8 मैचों में 12 विकेट हैं। हालांकि, ऑरेंज कैप के टॉप-5 बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) की अपनी दावेदारी और पक्की कर ली। वह टूर्नामेंट में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

अंकतालिका में टीमों की स्थिति (17 अक्टूबर 2020, सुबह 09:00 बजे तक)

क्रमटीममैचजीतेहारेबेनतीजापॉइंटनेट रनरेट
1मुंबई इंडियंस862012+1.353
2दिल्ली कैपिटल्स852012+0.990
3रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर853010-0.139
4कोलकाता नाइटराइडर्स84408-0.684
5सनराइजर्स हैदराबाद83506+0.009
6चेन्नई सुपरकिंग्स83506-0.390
7राजस्थान रॉयल्स83506-0.844
8किंग्स इलेवन पंजाब82604-0.295

 

टॉप-5 बल्लेबाज  (17 अक्टूबर 2020, सुबह 09:00 बजे तक)

क्रमबल्लेबाजटीममैचरनहाइएस्टस्ट्राइक रेट
1केएल राहुलपंजाब8448132*133.33
2मयंक अग्रवालपंजाब8382106161.18
3फाफ डुप्लेसिसचेन्नई830787*146.89
4विराट कोहलीबंगलौर830490*126.67
5श्रेयस अय्यरदिल्ली829888*135.45

 

टॉप-5 गेंदबाज  (17 अक्टूबर 2020, सुबह 09:00 बजे तक)

क्रमगेंदबाजटीममैचओवरविकेटइकॉनमीरन
1कगिसो रबाडादिल्ली831.4187.61241
2जोफ्रा आर्चरराजस्थान832126.56210
 3जसप्रीत बुमराहमुंबई832127.62244
4ट्रेंट बोल्टमुंबई831.2128.01251
5मोहम्मद शमीपंजाब830.4128.73268