जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। यह बात टीम इंडिया (Team India) के साथ-साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) मैनेजमेंट के लिए भी चिंता की बात है। हालांकि, इस चिंता के बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए राहत भरी खबर है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने 541 दिन बाद पेशेवर क्रिकेट में बहुत ही शानदार तरीके से वापसी की। जोफ्रा आर्चर ने साउथ अफ्रीका टी20 (SA20) लीग से प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की।
जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं। जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2022 से भी बाहर हो गए थे। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की घरेलू टी20 लीग में भी जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस की ही फ्रेंचाइजी (एमआई केपटाउन/MI Cape Town) का हिस्सा हैं।
जोफ्रा ने टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी (पार्ल रॉयल्स/Paarl Royals) के खिलाफ मैच से वापसी की। केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) मैदान पर खेले गए मैच में एमआई केपटाउन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
जोफ्रा आर्चर एमआई केपटाउन के लिए तीसरा ओवर लेकर आए। जोफ्रा की पहली गेंद पर विहान लुब्ले (Wihan Lubbe) कोई रन नहीं बना पाए। दूसरी गेंद पर भी वह रन नहीं ले पाए। जोफ्रा की तीसरी गेंद ऑफ साइड में गुड लेंथ बॉल थी।
विहान लुब्बे (Wihan Lubbe) ने एक्रास आकर गेंद को स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले और गेंद का सही से कनेक्शन नहीं हो पाया और मिड-ऑन और मिड-ऑफ के बीच जॉर्ज लिंडे ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। इस तरह जोफ्रा ने 541 दिन वापसी करते हुए बिना कोई रन दिए पहली सफलता हासिल कर ली।
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने 27 रन देकर झटके 3 विकेट, एक ओवर मेडन भी फेंका
जोफ्रा आर्चर ने पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। इसमें एक ओवर जोफ्रा का मेडन (कोई रन नहीं बना) रहा। एमआई केपटाउन की ओर से जोफ्रा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। जोफ्रा (Jofra Archer) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पार्ल रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन ही बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन (MI Cape Town) ने डेवाल्ड ब्रेविस के तूफानी अर्धशतक (41 गेंद, नाबाद 70 रन, चौके और 5 छक्के), रेयान रिकेलटन और सैम करन की शानदार पारियों की मदद से 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 143 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।