आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम 8 में से 8 मैच हारकर अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। लेकिन फोर्ब्स के अनुसार वह 2022 की मोस्ट वेल्यूएबल आईपीएल टीम है। फ्रेंचाइजी का वैल्यू 1.3 बिलियन डॉलर है। इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का वैल्यू 1.15 बिलियन डॉलर है। फ्रेंचाइजी 9वें नंबर पर है।

इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) (1.1 अरब डॉलर), नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) (1.075 अरब डॉलर) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) (1.035 अरब डॉलर) टॉप पांच में है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) (1.025 अरब डॉलर) का नंबर है। राजस्थान रॉयल्स (RR) (1 अरब डॉलर), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) (970 मिलियन डॉलर), पंजाब किंग्स ( 925 मिलियन डॉलर) और गुजरात टाइटंस (GT) ( 850 मिलियन डॉलर) हैं।

फोर्ब्स के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग से निवेशकों को काफी फायदा हुए है। लीग शुरू होने के एक साल बाद 2009 में इसने लीग की टीमों का अपना पहला (और केवल) वैल्यूएशन प्रकाशित किया था, जिसमें आठ फ्रेंचाइजियों का एवरेज वैल्यू 67 मिलियन था। फोर्ब्स ने खुलासा किया है कि लीग में दस टीम होने से यह बढ़कर 1.04 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। सालना वृद्धि दर 24% का है।

फोर्ब्स के अनुसार ब्रांड वैल्यूएशन और स्ट्रैटेजी कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस इंडिया के प्रबंध निदेशक अजीमॉन फ्रांसिस ने कहा, “प्रायोजकों और मीडिया अधिकारों को आकर्षित करने के मामले में आईपीएल दुनिया की सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग है। आईपीएल के संस्थापकों को इसका पूरा श्रेय जाता है, जिन्होंने एनबीए और यूरोपीय सॉकर लीग से आइडिया लिया। बीसीसीआई ने टीम फंडिंग और कोविड के दौरान इसके आयोजन को सुनिश्चत करने के लिए शानदार काम किया है।”