मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी और आईएल टी20 की पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस एमिरेट्स ने बुधवार को निकोलस पूरन को आगामी टूर्नामेंट के चौथे सीजन के लिए अपने साथ जोड़ लिया है। इतना ही नहीं आईएल टी20 लीग 2024 का खिताब एमआई एमिरेट्स के साथ जीतने वाले कीरोन पोलार्ड को भी टीम में शामिल कर लिया गया है। पोलार्ड कुल 18 टी20 टाइटल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे चुके हैं जिसमें पांच आईपीएल के खिताब भी शामिल हैं।
निकोलस पूरन भी इससे पहले एमआई की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे चुके हैं। उन्होंने साल 2023 और 2025 में मेजर क्रिकेट लीग में एमआई न्यू यॉर्क के लिए भी दो खिताब जीते हैं। एमआई एमिरेट्स कीटीम 4 दिसंबर को गल्फ जायंट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत 2 दिसंबर से डिफेंडिंग चैंपियन दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच मुकाबले से होगी।
निकोलस पूरन का टी20 रिकॉर्ड
निकोलस पूरन टी20 फॉर्मेट के एक बेहतरीन और सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह अभी तक 424 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। उनके नाम अब तक कुल 9952 रन दर्ज हैं। वह 10 हजार टी20 रन बनाने के भी बेहद करीब हैं। आईपीएल में भी निकोलस पूरन तीन टीमों के लिए कुल 90 मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 2293 रन दर्ज हैं। वह वर्तमान में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं और आईपीएल 2025 में भी उन्होंने 14 मैचों में 524 रन बनाए थे।
कीरोन पोलार्ड आईपीएल से ले चुके संन्यास
कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2022 के बाद से वह इस लीग से बतौर प्लेयर संन्यास ले चुके हैं। मगर वह मुंबई इंडियंस के साथ सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। इसके अलावा उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कुल 189 मैच खेले और 3412 रन बनाते हुए 69 विकेट भी अपने नाम किए। वहीं ओवरऑल टी20 में कैरेबियाई खिलाड़ी ने कुल 722 मुकाबले खेले और 14237 रन बनाए व 333 विकेट झटके। इन दोनों धाकड़ खिलाड़ियोंके आने से एमआई एमिरेट्स की टीम निश्चित ही मजबूत हो गई है।
