MI Team 2018 Players List: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को पहले ही रिटेन कर लिया था। जनवरी में हुई नीलामी के लिए मुंबई ने इस बार गेंदबाज हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा को छोड़ने का फैसला किया। हालांकि आरटीएम का इस्तेमाल करते हुए पोलार्ड को 5.4 करोड़ रुपए में रिटेन कर लिया। वहीं हार्दिक पांड्या के भाई कुणाल पांड्या (अनकैप्ड प्लेयर) को भी मुंबई ने 8.8 करोड़ रुपए में आरटीएम का उपयोग करते हुए रिटेन कर लिया है।

बता दें कि आईपीएल-11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का रविवार को यानी आज दूसरा दिन है। अभी तक इस नीलामी में जयदेव उनादकट की सबसे ज्यादा बोली लगी है। उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है। उनादकट के लिए चेन्नई और पंजाब ने काफी देर तक बोली लगाई, लेकिन राजस्थान ने बीच में एंट्री मारकर बाजी पलट दी। राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के नए खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर पर भी काफी पैसा लगाया। जोफ्रा को राजस्थान ने 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं नीलामी के पहले दिन यानी शनिवार को कुणाल पांड्या आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर साबित हुए। हार्दिक और कुणाल दोनों पंड्या बंधु एक बार फिर मुंबई की ओर से खेलेंगे।

मुंबई इंडियंस:

राहुल चाहर – 1.90 करोड़
अंकुल रॉय- 20 लाख
तेजिंदर सिंह – 55 लाख
मयंक मार्कंडे – 20 लाख
मोहसिन खान- 20 लाख
बेन कटिंग – 2.20 करोड़
किरोन पोलार्ड – 5.40 करोड़
जेसन बेहरेनड्रॉफ – 1.50 करोड़
प्रदीप सांगवान – 1.50 करोड़
मुस्तफिजुर्र रहमान – 2.20 करोड़
आदित्य तारे – 20 लाख
सौरभ तिवारी – 80 लाख
सिद्धार्थ लाड – 20 लाख
एविन लैविस – 3.80 करोड़
सूर्यकुमार यादव – 3.20 करोड़
जेपी ड्यूमिनी – 1 करोड़
क्रुणाल पांड्या – 8.8 करोड़
पैट कमिंस – 5.40 करोड़
अकिला धनंजय – 50 लाख
ईशान किशन – 6.2 करोड़
शरद लुंबा – 20 लाख
एमडी निधीश – 20 लाख
रोहित शर्मा – 15 करोड़
हार्दिक पांड्या – 11 करोड़
जसप्रीत बुमराह – 7 करोड़

KKR Team 2018 Players List: यहां देखें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

CSK Team 2018 Players List: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखेंगे ये खिलाड़ी, यहां देखें