भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुकेश की गेंदों को समझने में काफी मुश्किल हो रही थी। उनकी गेंदबाजी ने भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को काफी प्रभावित किया। अश्विन का कहना है कि मुकेश बिलकुल मोहम्मद शमी जैसे हैं और आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

अश्विन ने बताया किस्सा

अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने बताया कि किस तरह से मुकेश कुमार के पास वकार यूनुस और सौरव गांगुली को प्रभावित करने का मौका था लेकिन वह चूक गए। इसकी वजह भी काफी हैरान करने वाली थी।

बंगाल के टैलेंट हंट में हुआ था मुकेश का सेलेक्शन

अश्विन ने बताया बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने एक टैलेंट हंट का आयोजन किया था। उस समय कैब के अध्यक्ष दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली थे। इस टैलेंट हंट में वकार यूनुस, मुथैया मुरलीधरन और वीवीएस लक्ष्मण खिलाड़ियों की परीक्षा ले रहे थे। मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के गांव से ग्राउंड स्टाफ और अकेडमी सपोर्ट स्टाफ का काम करने बंगाल गए थे।

ट्रॉयल्स के दौरान टॉयलेट चले गए थे मुकेश

मुकेश ने भी ट्रायल्स में अपना लिखाया। ट्रायल्स के बीच ही वह टॉयलेट चले गए। जब वापस आए तो उन्हें पता चला कि उनका नाम काट दिया गया है। दरअसल जब मुकेश का नाम बुलाया गया तब वह टॉयलेट में थे। इसी कारण उनका नाम काट दिया गया। आखिर में मुकेश को केवल दो गेंद डालने को दी गई। इन दो गेंदों ने ही वकार को काफी प्रभावित कर दिया और मुकेश का चयन हो गया। यहां से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने पहले बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेली इसके बाद इंडिया ए और फिर वह टीम इंडिया में आए।