भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल 2019 विश्व कप की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद अगले साल धोनी की रिटारमेंट मान तैयारी में भी जुट गए हैं। प्रसाद का कहना है कि भारत के पास रिटायरमेंट के बाद धोनी के स्थान पर अच्छे विकेटपर्स हैं। भारतीय दौरों के लिए दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल अन्य दो प्रमुख नाम हैं।

प्रसाद ने खुलासा किया है कि समिति धोनी के संभावित उत्तराधिकारी की पहचान करने की इच्छुक है, जिनके 2019 विश्व कप के बाद रिटायर होने की उम्मीद है। धोनी को इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में स्थान दिया गया है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 90 टेस्ट की 144 पारियों में 16 बार नाबाद रहते 4876 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 33 अर्धशतक और 1 दोहरा शतक जड़ा है। बात अगर 318 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 78 बार नाबाद रहते हुए धोनी 9967 रन बना चुके हैं। एकदवसीय मैचों में माही 10 सेंचुरी और 67 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 89 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 1444 रन बना चुके हैं। धोनी का प्रदर्शन आईपीएल में भी शानादार रहा है। इसके 169 मैचों में उन्होंने 55 बार नाबाद रहते हुए 20 अर्धशतक की मदद से 3921 रन बनाए हैं।

csk vs dd, csk vs dd playing 11, csk vs dd dream 11, ipl live, ipl live score

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारत टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल और उमेश यादव।