टीम इंडिया कं पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी आज यानी कि 31 जुलाई से कश्मीर में आतंकवाद विरोधी यूनिट में पहली बार तैनात होंगे। इस दौरान माही पैरा कमांडो की वटालियन में 15 दिन अपनी ड्यूटी करेंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी धोनी सेना के साथ ही रहेंगे। इसके बाद वो ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरू चले जाएंगे। कश्मीर में इन 15 दिनों के दौरान धोनी आतंकवाद प्रभावित इलाकों में 19 किलो का साजोसामान अपने साथ लेकर चलेंगे। इस दौरान धोनी अफसरों के साथ नहीं बल्कि 60 सैनिकों के साथ अपनी बैरक में रहेंगे।
दैनिक भाष्कर में छपी खबरों की मानें तो एमएस धोनी जिस बटालियन में तैनात होंगे वो मिले-जुले सैनिकों का यूनिट है। वहां देश के हर इलाके से आए करीब 700 जवाब तैनात हैं। धोनी इनमें से ऑफिसर्स नहीं बल्कि 50-60 सैनिकों के साथ रहेंगे। ये धोनी ने खुद ही फैसला किया है। इस दौरान धोनी श्रीनगर के बादामी बाग कैंट एरिया में 8-10 सैनिकों के साथ गश्त करते नजर आएंगे। उन्हें एके-47, राइफल, बुलेटप्रुफ जैकेट और ग्रेनेड भी दिए जाएंगे। इन तमाम साजो सामान का वजन करीब 19 किलो होगा जिसके साथ धोनी गश्त करते नजर आएंगे।
इसके अलावा माही गार्ड ड्यूटी भी करते नजर आएंगे जो 4-4 घंटे की दो शिफ्ट में होती है। वहीं, पोस्ट ड्यूटी में भी धोनी को रहना पड़ सकता है, जहां बिना पलक झपकाए बंकर में खड़े रहना पड़ता है। ऐसा 2-2 घंटे की ड्यूटी में तीन बार होता है। बता दें कि 2011 के वर्ल्ड कप जीत के बाद सेना की टेरिटोरियल आर्मी में धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल का पद मिला था।