टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में जलवे बिखेर रही है। टी-20 के बाद अब 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का भी समापन होने को है। इसके बाद भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसका इंतजार हर किसी को है क्योंकि आगामी विश्वकप के लिहाज से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। वहीं, टीम इंडिया की बात करें तो ये वनडे सीरीज भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए भी बेहद खास होने वाली है। इसलिए इस दौरे पर रवाना होने से पहले धोनी ने शुक्रवार को रांची के माता देवड़ी मंदिर जाकर भजन-कीर्तन किया। बता दें कि धोनी करीब ढाई महीने बाद टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे।
वैसे तो धोनी को अक्सर इस मंदिर में आते देखा गया है, जब भी वो किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो इस मंदिर में माथा टेकने के लिए जरूर आते हैं। सोशल मीडिया पर धोनी के मंदिर में पूजा-अर्चना कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। खबरों की मानें तो धोनी ने करीब ढाई घंटे तक इस मंदिर में दर्शन किया और भजन में हिस्सा लिया।
एमएस धोनी के प्रदर्शन की अगर बात करें तो वो अभी निराशाजनक दौर से गुजर रहे हैं। अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर भारत को विश्वकप में चैंपियन बनाने वाले इस बल्लेबाज को विश्वकप के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है लेकिन धोनी ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 1 नवंबर को खेला था इसके बाद उन्हें विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था। अब देखना होगा कि आखिर धोनी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।