इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स फिरोजशाह कोटला मैदान में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। इससे पहले चेन्नई ने आईपीएल 2019 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर लीग में जीत से आगाज किया। अब दूसरे मैच में चेन्नई के सामने दिल्ली को उसी के घर में हराने की कड़ी चुनौती होगी। इस बीच चेन्नई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी और टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव मजाकिया अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में केदार जाधव आईपीएल 2018 के पहले मैच और मौजूदा सीजन के पहले मैच में समानता के बारें में बता रहे हैं, जिसके बाद धोनी अपने ही अंदाज में जवाब देते हैं।

जाधव कहते हैं, “इस सीजन और पिछले सीजन के पहले गेम में समानता थी। जब हमने पिछले सीजन में पहला मैच जीता था तो मैं क्रीज पर था और इस बार भी जीत के वक्त मैं ही क्रीज पर था।” इस बीच धोनी उन्हें टोकते हुए कहते हैं, “तो घर जाने का वापस प्लान है।’ दरअसल, उन्होंने यह बात जाधव को पिछले साल हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी को लेकर कही। बता दें कि जाधव को पिछले साल पहले मैच के बाद हैमस्ट्रिंग की वजह से आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा था।

गौरतलब है कि आईपीएल 2019 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बीच खेला गया था, जिसमें मेजबान चेन्नई ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में महज 70 रन पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में चेन्नई ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था। आईपीएल में चेन्नई की ये लगातार 7वीं जीत थी। इस मैच में हरभजन सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया था।