टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान एमएस धोनी जब भी मैदान में उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लेते हैं। 2019 का सफर इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए अबतक काफी शानदार रहा है और इन दिनों धोनी अपने पुरानी लय में भी दिख रहे हैं और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं लेकिन नागपुर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। उनके लंबे करियर में यह वाकया करीब 9 साल बाद दोबारा हुआ जिसे धोनी और उनके समर्थक कभी भी याद नहीं रखना चाहेंगे।

पहले वनडे में नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले एमएस धोनी इस मैच में जब मैदान में उतरे तो पहली ही गेंद पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया और गोल्डन डक हुए। धोनी के साथ ये वाकया इससे पहले 2010 में हुआ था जब वो पहली ही गेंद पर आउट हुए थे। केदार के आउट होने के बाद धोनी मैदान में आए थे और जेम्पा की पहली ही गेंद पर वो ख्वाजा के हांथों में स्लिप पर कैच दे बैठे। धोनी अपने करियर में 10 बार बिना खाता खोले हुए आउट हुए हैं जबकि वो कुल 5 बार गोल्डन डक का शिकार हुए हैं।

इस मैच की अगर बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के शानदार शतक और विजय शंकर के 46 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी लेकिन विजय शंकर ने 2 विकेट लेकर भारत को इस मैच में 8 रनों से जीत दिला दी। भारत अब इस सीरीज में 2-0 से आगे है जबकि सीरीज का तीसरा मैच 8 मार्च को रांची में खेला जाएगा।