MS Dhoni Debut in Bollywood: टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों संन्यास की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। अब उनके बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर खबरें आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी अभिनेता संजय दत्त के साथ डेब्यू कर सकते हैं। इस फिल्म का नाम Doghouse बाताया जा रहा है, जिसका निर्देशन ‘यमला पगला दीवाना’ फेम डायरेक्टर समीर कॉर्निक करेंगे। इससे अलावा उन्होंने तुषार कपूर को लेकर ‘चार दिन की चांदनी‘ फिल्म का निर्देशक भी किया था। अब अपनी आगामी फिल्म में उन्होंने लीड रोल के लिए संजय दत्त का नाम चुना है। संजू के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी भी अहम भूमिका करते दिखाई देंगे जबकि धोनी को कैमियो भूमिका करने के लिए अप्रोच किया गया है। फिल्म की कहानी 3 कुत्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।

गौरतलब है कि माही पिछले ढाई महीने से टीम इंडिया से दूर हैं। उन्होंने आखिरी मुकाबला वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और तब टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच में शिकस्त मिली थी। इसके बाद से मीडिया में उनके संन्यास की खबरें आ रही हैं। हाल ही में धोनी को लेकर दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी। गावस्कर ने कहा था कि धोनी को अब सम्मान सहित अपनी आखिरी विदाई ले लेनी चाहिए।

वहीं धोनी के संन्यास की खबरों पर गंभीर ने भी अपनी राय दी है। गंभीर ने कहा कि, ‘मैंने हमेशा से कहा है कि संन्यास का फैसला हर किसी का निजी फैसला है, मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को धोनी से बात करनी चाहिए और पूछना चाहिए कि उनकी रणनीति क्या है क्योंकि अगर आप भारत के लिए खेलते हैं तो आप सीरीज का चुनाव अपने हिसाब से नहीं कर सकते।” धोनी ने वर्ल्ड कप के बाद वेस्ट इंडीज सीरीज से भी खुद को दूर रखा था और इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भी वह नदारद रहे। बहरहाल, क्रिकेट छोड़ी अगर धोनी फिल्मों में एंट्री करते हैं तो फैंस उनके अभिनय देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि डेब्यू को लेकर अभी तक धोने ने किसी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की।