झारखंड क्रिकेट इन दिनों सफलता के नए आयाम छू रहा है। इसमें हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की जीत बहुत महत्वपूर्ण है जो राज्य में क्रिकेट को बढ़ाना देने में अहम भूमिका निभाएगी। एमएस धोनी भी रांची से आते हैं और वह इन दिनों झारखंड क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। इसका खुलासा खुद झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम ने किया है।
इशान किशन, कुमार कुशाग्र, विराट सिंह जैसे खिलाड़ियों ने झारखंड की जीत में भले ही अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन पर्दे के पीछे दिमाग एमएस धोनी का था। सोशल मीडिया पर अक्सर ‘थाला फॉर ए रीजन’ का ट्रेंड वायरल होता है लेकिन इस खुलासे ने इसे सही साबित कर दिया है।
आपको बता दें कि सीजन की शुरुआत से पहले ही पूर्व क्रिकेटर्स शाहबाज नदीम को स्टेट बोर्ड का संयुक्त सचिव और सौरभ तिवारी को सचिव बनाया गया था। नदीम ने अब टीम की सफलता को लेकर एक बड़ा राज खोला है। दरअसल जेएससीए ने रतन कुमार को झारखंड का हेड कोच और सनी गुप्ता को गेंदबाजी कोच बनाया गया था।
शाहबाज के मुताबिक ये दोनों नियुक्तियां पूर्व कप्तान एमएस धोनी के सुझाव पर की गई थीं। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने नदीम के बयान के हवाले से बताया,”जब हमने (झारखंड की टीम) यह सीजन शुरू किया था, कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति से अभी तक हमेशा उनकी (एमएस धोनी की) सलाह और सुझाव लिए हैं।”
नदीम ने अपने बयान में आगे बताया,”वह (धोनी) हमेशा झारखंड की टीम में अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं। वह हमेशा चाहते हैं कि टीम अच्छा करे। यह देखकर अच्छा लगता है कि कोई बड़ा खिलाड़ी आपकी टीम पर करीब से ध्यान दे रहा हो। मैं आपको बताता हूं कि उन्होंने हर मैच को काफी करीब से फॉलो किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट (SMAT) को फॉलो किया और खिलाड़ियों की कमजोरियां और ताकतों पर चर्चा भी की। उनको टीम के एक-एक खिलाड़ी के आंकड़े पता हैं। वह झारखंड क्रिकेट को आगे बढ़ाने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं।”
इशान किशन ने 33 गेंद में ठोका शतक, कुछ ही घंटे में टूटा वैभव सूर्यवंशी का बड़ा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि झारखंड ने हाल ही में पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब इशान किशन की कप्तानी में जीता था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में 11 में से 10 मुकाबले जीते थे। यह टीम लीग स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप पर थी। कप्तान इशान किशन ने 10 पारियों में 517 रन बनाए थे और टॉप स्कोरर बने थे। इस प्रदर्शन का फल उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में सेलेक्शन के साथ मिला।
