IPL 2025: मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में चेंन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। यह सीएसके की इस सीजन की 6वीं हार थी। सीएसके इस साल खेले 8 मैचों में से केवल 6 में ही जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में उसके प्लेऑफ्स में पहुंचने की संभावनाएं काफी कम ही हैं।

मुंबई के खिलाफ मैच में हार मिलने के बाद कप्तान एम एस धोनी ने अगले साल मजबूती से वापसी करने की बात कहकर यह सवाल भी उठा दिए हैं कि क्या धोनी भी इस साल प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को छोड़ चुके हैं। धोनी ने ये संकेत भी दिए हैं कि सीएसके में ज्यादा बदलाव नहीं करने वाले हैं।

IPL इतिहास में एक ही दिन ‘Ro-Ko’ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी दे दी मात

हार के बाद क्या बोले एम एस धोनी?

दरअसल, एमएस धोनी ने सीएसके की आगे की रणनीति को लेकर कहा,”हमारे सामने बहुत सारे मैच हैं, जिन्हें हमें जीतना है, इसलिए हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा, “अगर हम कुछ मैच हार भी गए, तो हमारे लिए अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करना महत्वपूर्ण होगा।”

एमएस धोनी की CSK अब भी कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई, ये रहा पूरा गणित

धोनी ने दिए टीम में बदलाव न करने के संकेत

आईपीएल के सबसे सफलतम कप्तानों में शुमार धोनी ने कहा कि नतीजों के बावजूद सीएसके अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि हम क्वालिफाई करने की कोशिश करें लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो अगले साल के लिए एक सुरक्षित ग्यारह बना लें और फिर मजबूती से वापसी करें।

IPL इतिहास में एक ही दिन ‘Ro-Ko’ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी दे दी मात

बातचीत के दौरान धोनी ने 2020 को याद किया। उस दौरान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उन्होंने कहा कि हार के ढेर से भावनात्मक फैसले नहीं लेने चाहिए।