MS Dhoni Filed An Application To Patent Captain Cool: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ शब्द के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है। खेल के दौरान मैदान पर धोनी के शांत व्यवहार ने उन्हें ‘कैप्टन कूल’ का नाम दिया है। ट्रेडमार्क रजिस्ट्री पोर्टल के अनुसार, धोनी के आवेदन की स्थिति वर्ग 41 के तहत ‘स्वीकृत और विज्ञापित’ है।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि आवेदन 5 जून, 2023 को दायर किया गया था, लेकिन इसे इस साल 16 जून को आधिकारिक ट्रेडमार्क जर्नल में प्रकाशित किया गया। नियमों के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर को अब 120 दिन तक इंतजार करना होगा। इस चार महीने की अवधि के दौरान यदि किसी तीसरे पक्ष द्वारा ट्रेडमार्क पर कोई आपत्ति या विरोध नहीं उठाया जाता है तो धोनी को इस अवधि के बाद यह प्रदान किया जाएगा।

विराट कोहली-रोहित का बढ़ेगा इंतजार? भारत के इस दौरे पर छाए संकट के बादल

दिलचस्प बात यह है कि एक अन्य कंपनी, प्रभा स्किल स्पोर्ट्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड ने पहले भी इसी शब्द/वाक्यांश के लिए ऐसा ही आवेदन दायर किया था। हालांकि, प्रभा स्किल स्पोर्ट्स के आवेदन की स्थिति अब ‘सुधार दायर’ बताती है।

एमएस धोनी ने ‘कैप्टन कूल’ शब्द के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दायर किया है। (स्क्रीनशॉट)

हर ट्रेडमार्क को एक विशिष्ट वर्ग के अंतर्गत लागू या पंजीकृत किया जाना चाहिए, जिसमें प्रत्येक वर्ग वस्तुओं या सेवाओं की एक अलग श्रेणी का प्रतिनिधित्व करता है। ट्रेडमार्क फाइलिंग वर्गीकरण की श्रेणी 41, जिसके अंतर्गत धोनी ने आवेदन किया है, का अर्थ है ‘शिक्षा; प्रशिक्षण प्रदान करना; मनोरंजन; खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां।’

IPL 2025 में संभाली CSK की कमान

एमएस धोनी 7 जुलाई 2025 को 44 साल के हो जाएंगे। उन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की। आईपीएल 2025 में 5 बार की चैंपियन टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वह 10 टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण सीजन से बाहर होने के बाद एमएस धोनी को सीजन के बीच में ही टीम की कप्तानी संभालनी पड़ी।

कुछ दिन पहले ही ICC ने हॉल ऑफ फेम में किया शामिल

हालांकि, CSK के इस स्टार के एक और सीजन में वापसी करने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज ने दरवाजा खुला रखा है। इस दिग्गज क्रिकेटर को इस महीने की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला सहित 7 क्रिकेटर्स के साथ 2025 के लिए ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा था, ‘दबाव में धैर्य बनाए रखने और बेजोड़ सामरिक कौशल के लिए मशहूर, साथ ही छोटे प्रारूपों में अग्रणी, खेल के सबसे महान फिनिशर, नेतृत्वकर्ता और विकेटकीपर के रूप में एमएस धोनी की विरासत को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल करके सम्मानित किया गया है।’