न्यूजीलैंड की टीम ने हैमिल्टन के मैदान पर टीम इंडिया को बेहद रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से शिकस्त देकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया है। इस मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन कॉलिन मुनरो और टिम सेफर्ट की सलामी जोड़ी ने धुआंधार पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर खैर ली। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने भले ही निराशाजमक प्रदर्शन किया हो लेकिन इस मैच के दौरान एमएस धोनी ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है।
धोनी दुनिया के किसी भी मैदान में हों लेकिन उनके प्रशंसक हर जगह उनको चीयर करने के लिए पहुंच ही जाते हैं। मैदान में जब धोनी मैच खेल रहे होते हैं तब भी अक्सर देखा गया है कि उनका कोई फैन बीच मैदान पर उनसे मिलने के लिए पहुंच ही जाता है। ऐसा ही देखने को मिला हैमिल्टन के मैदान पर भी जब एमएस धोनी विकेटकीपिंग कर रहे थे तभी स्टेडियम से एक समर्थक हांथों में तिरंगा लिए उनके पास पहुंच जाता है। जैसे ही वो धोनी का पैर छूने के लिए नीचे बैठता है कि उसके हांथ से तिरंगा जमीन की ओर गिरने लगता है लेकिन धोनी तुरंत उस तिरंगे को थाम लेते हैं। एमएस धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे खासा पसंद भी कर रहे हैं।
What a player! pic.twitter.com/0K6ew0Pbx1
— Abhishek Pandey (@abhishekpnd63) February 10, 2019
इस मैच में हालांकि एमएस धोनी के बल्ले से कोई खास कमाल देखने को नहीं मिला और वो महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, टीम इंडिया ने 213 रनों के जवाब में 208 रन ही बनाए। भारत ने इस दौरे पर 5 वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से मुकाबला जीता था लेकिन उसे टी-20 सीरीज गंवानी पड़ी है। अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रलेलिया के खिलाफ मेजबानी करनी है जहां भारत टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी।