टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी और युवा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं। पंड्या चोट के चलते लंबे समय से बाहर चल रहे हैं तो वहीं पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी विश्वकप 2019 के बाद से टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। यह दोनों खिलाड़ी क्रिकेट से दूर भले ही चल रहे हों लेकिन दोनों अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह साथ में पार्टी मनाते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी और कुछ दोस्त पार्टी मनाते दिख रहे हैं। लेकिन यह साफ नहीं है कि आखिर यह तस्वीर कहां की है और कब की है। लेकिन, इन दोनों खिलाड़ियों को लंबे वक्त के बाद साथ में देखा गया है।

हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह पार्टी और जिम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। बता दें कि धोनी और पंड्या की टीम में वापसी की अटकलें उस वक्त तेज हुई थी जब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली जनवरी माह में सीरीज की घोषणा होने वाली थी। लेकिन, इस सीरीज के लिए दोनों ही खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं हो सका। पंड्या टीम के साथ प्रैक्टिस करते भी नजर आए थे। अब उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के साथ दिखें।