भारत के पेशेवर पर्वतारोही अर्जुन वाजपेयी ने आज दुनिया की छठी सबसे ऊंची पर्वत चोटी चो ओयू फतेह करके नया रिकार्ड बनाया ।
तेईस बरस के वाजपेयी आज तड़के अपने शेरपा और पर्वतारोहण दल के एक और सदस्य के साथ शिखर पर पहुंचे। अब तक वह दुनिया की 14 सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में से पांच पर चढाई कर चुके हैं जिनमें माउंट लहोत्से, माउंट मनास्लु और माउंट मकालु शामिल है। नोएडा के रहने वाले अर्जुन ने सात घंटे की चढाई के बाद शिखर पर पहुंचकर तिरंगा लहराया । यह चढाई उनके लिये इसलिये भी चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि 2011 में पहले प्रयास के दौरान उन्हें लकवा मार गया था । दोबारा इस पर चढाई के लिये उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी ।