बाइक रेसिंग या कार रेसिंग को देखने में जितना ज्यादा मजा आता है उतना ही खतरनाक होता है राइडर्स या ड्राइवर के लिए तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना। इस दौरान कई हादसे भी होते हैं जिसमें जान बचना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक हादसा इंडोनेशिया में मोटो जीपी (ग्रां प्री) से पहले दिखा। स्पेन के रेसर मार्क मार्क्वेज ( Marc Marquez) की बाइक का 180 किमी की रफ्तार में एक्सीडेंट हो गया।

यह भयानक हादसा ग्रां प्री से पहले वॉर्म अप के दौरान रविवार को इंडोनेशिया के मंडालिका इंटरनेशनल स्ट्रीट सर्किट में हुआ। छह बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मार्क मार्क्वेज की बाइक का भीषण एक्सीडेंट हो गया जब वह इवेंट से पहले 180 की रफ्तार में वॉर्म अप कर रहे थे। इस हादसे में उनकी गाड़ी कई मीटर दूर जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए।

मार्क को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मार्क मार्क्वेज को इस घटना के बाद तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी जान तो बच गई लेकिन उनके चोट इतनी आ गई कि वह अब इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए अनफिट करार दिए गए। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह मोड़ पर मार्क की गाड़ी का एक्सीडेंट होता है और वह जमीन पर घिसटते हुए कई मीटर दूर तक जाते हैं। उनकी बाइक के परखच्चे उड़ते हुए दिखते हैं और बाद में वह खुद ही उठकर साइड में जाते हैं।

कैसे हुआ एक्सीडेंट?

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ट्रैक पर एक मोड़ पर आते ही मार्क की गाड़ी का टायर क्रैश होने के चलते बैलेंस बिगड़ जाता है। इसके बाद बाएं तरफ वह तेजी से घिसटते चले जाते हैं और उनसे कुछ ही दूरी पर उनकी होंडा बाइक कई पलटे खाकर दूर जाके गिरती है। मोटर स्पोर्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक टायर की नई केसिंग के चलते राइडर्स को ग्रिप बनाने में दिक्कत हो रही है।

मंडालिका में सीजन से पहले किए गए टेस्ट में यह भी पता चला था कि वहां के गर्म तापमान में इसकी रबर के साथ कई दिक्कतें पैदा हो रही हैं। मार्क्वेज की होंडा टीम के ही राइडर और फरवरी में मंडालिक में हुए टेस्ट के सबसे तेज माने जाने वाले पोल एस्पारगारो ने भी टायर केसिंग बदलने के फैसले को गलत (Unfair) बताया था।

फिलहाल मार्क्वेज के सिर में धमक के कारण चोट है। इसके चलते मेडिकल टीम ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। कनकशन के बाद उन्हें मेन इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भी अनफिट करार दिया गया है। मौजूदा सीजन के लिए मोटो जीपी ने कनकशन के नियमों को और भी सख्त कर दिया था। ऐसे में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मार्क्वेज इस साल इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।