भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज 2024 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस साल 15 अक्टूबर 2024 तक 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 53 विकेट लिये हैं। इसमें 2 बार पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं। इस साल 15 अक्टूबर 2024 तक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय हैं।

अश्विन ने 7 मैच में ही झटक लिये 37 विकेट

रविचंद्रन अश्विन 12वें नंबर पर हैं। हालांकि, उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 7 मैच खेलकर ही हासिल कर ली है। अश्विन ने एक जनवरी से 15 अक्टूबर 2024 तक सिर्फ 7 इंटरनेशनल मैच खेले। इसमें उन्होंने 37 विकेट लिये हैं। इसमें 3 बार पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं।

तीसरे नंबर पर हॉन्गकॉन्ग का गेंदबाज

इस मामले में दूसरे और तीसरे नंबर पर जिन देशों के गेंदबाजों हैं, वे चौंका सकते हैं। इसके पीछे एक कारण उनका ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना भी है। दूसरे नंबर पर आयरलैंड के मार्क अडायर हैं। उन्होंने 21 मैच में 46 विकेट लिये हैं। तीसरे नंबर पर हॉन्गकॉन्ग के इशान खान हैं। इशान खान ने 27 मैच खेलकर इतने ही विकेट लिये हैं।

टॉप-10 में ऑस्ट्रेलिया के दो गेंदबाज जोश हेजलवुड और एडम जम्मा शामिल हैं। जोश हेजलवुड ने 21 मैच में 44 और एडम जम्मा ने 25 मैच में 41 विकेट लिये हैं। जोश हेजलवुड एक जनवरी 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों में इकलौते ऑस्ट्रेलियाई हैं।

01 जनवरी 2024 से 16 अक्टूबर 2024 तक सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले शीर्ष-13 गेंदबाज

खिलाड़ी (देश)मैचपारियांओवर फेंकेमेडन फेंकेरनविकेट लियेएक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीएक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजीऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट5 विकेट10 विकेट
जसप्रीत बुमराह (भारत)1522204.238672536/459/9112.673.2823.120
मार्क अडायर (आयरलैंड)2123169.212925465/398/9520.15.462210
इशान खान (हॉन्गकॉन्ग)272692.52562464/54/512.216.0512.100
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)22221163745467/197/1916.196.4215.110
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)212623043910445/319/7920.683.9531.320
एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)2525129.31893414/124/1221.786.8918.900
डिलोन हेइलिगर (कनाडा)2726156.15917405/315/3122.925.8723.410
तस्कीन अहमद (बांग्लादेश)2123144.111749393/144/7719.25.1922.100
गस एटकिंसन (इंग्लैंड)714205.233831387/4512/10621.864.0432.431
प्रभात जयसूर्या (श्रीलंका)714367581177386/429/18130.973.257.930
अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज)1923182.471136384/196/14629.896.2128.800
रविचंद्रन अश्विन (भारत)714220.320857376/889/12823.163.8835.730
असिता फर्नांडो (श्रीलंका)1622221.515910375/1028/15424.594.135.910