पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड व एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी लगातार सुर्खियों में रहते हैं। एशिया कप 2025 के दौरान ट्रॉफी लेकर भागने पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। अब बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर करने पर उन्होंने नया डिप्लोमेसी ट्रैक शुरू कर दिया है और भारत-पाकिस्तान मैच बायकॉट करने की गीदड़भभकी दी। इसको लेकर वह पीएम से भी मिले लेकिन उनका नाम भूल गए।

मोहसिन नकवी ने वर्ल्ड कप को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सोमवार को मुलाकात की जिसका वीडियो भी सामने आया था। इस मुलाकात के बाद जब एक्स पर जानकारी देते हुए नकवी ने पोस्ट किया तो उन्होंने अपने देश के प्रधानमंत्री का नाम ही गलत लिख दिया। उन्होंने शहबाज शरीफ की जगह नवाज शरीफ लिख दिया।

स्कॉटलैंड का स्क्वाड घोषित, अफगान पेसर को मिली जगह; न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाला पूर्व खिलाड़ी भी शामिल

इसके बाद इस पोस्ट की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं और फिर से नकवी बेइज्जत हो गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने मोहसिन नकवी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। नीचे आप देख सकते हैं उनके वायरल एक्स पोस्ट की तस्वीर:-

पाकिस्तान की गीदड़भभकी, भारत-पाकिस्तान मैच पर सस्पेंस

सोमवार (26 जनवरी 2026) को पाकिस्तान की तरफ से भारत-पाकिस्तान मुकाबले को बायकॉट करने की खबरें सामने आईं। इसके बाद मोहसिन नकवी प्रधानमंत्री से भी मिले और बताया कि इस पर फैसला इसी शुक्रवार या अगले सोमवार तक लिया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 का मैच 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाना है।

‘पाकिस्तान बांग्लादेश को उकसा रहा…,’ BCCI उपाध्यक्ष का टी20 वर्ल्ड कप विवाद पर बड़ा बयान

पाकिस्तान ने पहले भी बांग्लादेश को बाहर करने का विरोध करते हुए टी20 विश्व कप का बहिष्कार करने की गीदड़भभकी दी थी। इसके बाद आईसीसी द्वारा उसे चेताया गया कि अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया तो, पीएसएल के लिए दी जाने वाली सभी एनओसी रद्द कर दी जाएंगी। साथ ही पाकिस्तान की एशिया कप में भागीदारी में भी जा सकती है। इसके बाद पाकिस्तान ने नया ड्रामा शुरू किया और भारत के साथ मैच बायकॉट करने की बात कही।