भारतीय टीम के लिए 2015 वनडे विश्व कप में कमाल मचाने वाले एक गेंदबाज ने बुधवार 3 दिसंबर की शाम अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की। खास बात यह है कि पिछले दो तीन साल में आईपीएल में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वापसी की उम्मीद की थी। लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला और अब मोहित ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।

मोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर किया और अपने रिटायरमेंट के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,”आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। हरियाणा की जर्सी से भारत की जर्सी पहनने तक और आईपीएल खेलने तक, मेरा सफर हमेशा एक आशीर्वाद की तरह रहा है। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन का मेरे करियर में बैकबोन की तरह काम करने के लिए धन्यवाद।”

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक की वापसी; पंत, नितीश रेड्डी की छुट्टी

आगे उन्होंने लिखा,”बीसीसीआई, मेरे कोच, मेरे साथी खिलाड़ी, आईपीएल फ्रेंचाइजियों, सपोर्ट स्टाफ और सभी दोस्तों का प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मेरी पत्नी को स्पेशल थैंक्स मेरा मूड स्विंग, मेरा गुस्सा झेलने के लिए और हमेशा मुझे हर परिस्थिति में सपोर्ट करने के लिए। अब मैं खेल को आगे नई जिम्मेदारियों के साथ सेवा देना चाहता हूं। थैंक यू सो मच, Innings over gratitude forever…!”

कैसा रहा मोहित शर्मा का करियर?

मोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 2015 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने भारत के लिए 26 वनडे इंटरनेशनल और 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। भारत के लिए उनके नाम वनडे में 31 और टी20 इंटरनेशनल में 6 विकेट दर्ज हुए। वहीं अगर उनके पूरे करियर की बात करें तो पूरे लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और आईपीएल में मिलाकर उनके नाम कुल 380 विकेट दर्ज हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में किया खास कमाल; तिलक, संजू, अभिषेक, सूर्यकुमार की इस एलीट लिस्ट में हुए शामिल

मोहित शर्मा ने लिस्ट ए में कुल 78 मैच खेलते हुए 86 विकेट लिए। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मोहित के नाम 44 मैचों में 127 विकेट दर्ज हैं। टी20 में मोहित ने कुल 172 मैच खेलते हुए 167 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान मोहित शर्मा ने आईपीएल में 120 मैच खेलते हुए 134 विकेट लिए। उन्होंने सीएसके के लिए करियर की शुरुआत की थी। आखिरी बार वह पिछले आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।