133 साल पुराने कोलकाता के क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने शनिवार को इतिहास रच दिया। इस टीम ने पहली बार कोई टॉप टायर लीग जीती। मोहम्मडन ने शिलॉंग लाजोंग एफसी को 2-1 से हराकर पहली बार आई लीग फुटबॉल ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के साथ ही मोहम्मडन अब देश की फर्स्ट डिविजन लीग आईएसएल में खेलने के लिए प्रमोट हो गई है।
कोलकाता के क्लब एटीके मोहन बागान और इस्ट बंगाल पहले से ही आईएसएल का हिस्सा है। मोहम्मडन के आईएसएल में आने का मतलब है कि फैंस को कोलकाता डर्बी के तीनों मैच एक ही लीग में देखने को मिलेंगे। हालांकि यह तभी संभव होगा जब मोहम्मडन इंडियन क्लब साइसेंसिंग प्रीमियर 1 क्राइटेलिया को पूरा करता है।
एवजेनी कोजलोव ने दागा विजयी गोल
मैच के पहले ही मिनट में एलेक्सिस गोमेस ने मोहम्मडन को बढ़त दिलाई लेकिन 15वें मिनट में लाजोंग के डगलर टारडिन ने बराबरी का गोल दाग दिया। मोहम्मडन के लिये विजयी गोल 62वें मिनट में एवजेनी कोजलोव ने किया। इस जीत के बाद मोहम्मडन के 23 मैचों में 52 अंक हो गए हैं जबकि एक मैच बाकी है।
श्रीनिधि डेक्कन नहीं कर पाएगी पीछे
वह दूसरे स्थान पर काबिज श्रीनिधि डेक्कन से आठ अंक आगे है। श्रीनिधि डेक्कन बाकी दोनों मैच जीतने पर भी मोहम्मडन की बराबरी नहीं कर सकता। नेरोका एफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को बृहस्पतिवार को ड्रॉ पर रोककर मोहम्मडन की राह आसान कर दी थी। मोहम्मडन अगर इंडियन क्लब लाइसेंसिंग प्रीमियर वन मानदंडों पर खरा उतरता है तो आईएसएल में अगले सत्र में कोलकाता की तीन टीमें होंगी। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल आईएसएल में खेलती हैं।
मोहम्मडन ने पहली बार जीती लीग
मोहम्मडन क्लब ने कभी कोई टॉप फ्लाइट लीग नहीं जीती। उन्होंने केवल एनएफएल सेकंड डीविजन, आईलीग की दूसरी डिवीजन लीग का खिताब जीता था। हालांकि वह फेडरेशन कप, डूरंड कप और आईएफए शील्ड खिताब जीत चुका है।