Mohammed Siraj T20 World Cup News: चोटिल जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेष टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में तीन मैच की सीरीज के बाकी बचे दो टी20 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने मोहम्मद सिराज को टी20 टीम में शामिल किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच 2 अक्टूबर को गुवाहाटी और तीसरा टी20 मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाना है। दोनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे। बाद में वह वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज और एशिया कप 2022 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। पीठ में जकड़न के कारण जसप्रीत बुमराह त्रिवेंद्रम में हुए पहले टी20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे। भारतीय टीम बुधवार को पहला टी20 मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के शेष 2 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने 29 सितंबर 2022 को बीसीसीआई के एक पदाधिकारी के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इस संबंध में बीसीसीआई (BCCI) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

मोहम्मद सिराज ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 5 टी20 मैच ही खेले हैं। इसमें उन्होंने 41.80 के औसत और 10.45 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए हैं। सिराज ने टी20 फॉर्मेट में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 27 फरवरी 2022 को धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया था।