भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में टेस्ट डेब्यू को याद करते हुए बताया है कि उन्हें किस तरह करियर के पहले टेस्ट में ही गेंदबाजी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। भारत के लिए 2017 में टी20 और 2019 में वनडे डेब्यू कर चुके मोहम्मद सिराज ने 2020 में टेस्ट डेब्यू किया था। करियर के पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। उस वक्त सिराज को इससे काफी निराशा हुई थी।

टेस्ट डेब्यू में हताश से हो गए थे मोहम्मद सिराज

सिराज ने गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में कहा है, “मुझे डेब्यू कैप इंजीनियर साहब (आर अश्विन) ने दी थी। पहले सेशन में तो अपन बॉलिंग करे नहीं। पांच ओवर जस्सी (जसप्रीत बुमराह) ने डाले और पांच ओवर उमेश भईया ने। फिर एश भईया आ गए और फिर जस्सी भइया आ गए। तब मैंने सोचा क्या मैं विराट भाई का रिप्लेसमेंट खेल रहा हूं? ब्रेक में अज्जू (अजिंक्य रहाणे) ने बोला- मियां एक एंड से अब तूझे ही डालना है। शुरू के 3-4 ओवर में मैंने खूब ही एन्जॉय किया था। फिर एहसास हुआ कि मुझे क्या करना है और आखिरी में टेस्ट करियर की पहली विकेट मार्नस लाबुशेन की मिली।”

बॉक्सिंग डे टेस्ट में हुआ था सिराज का डेब्यू

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू किया था। मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया दूसरा टेस्ट मैच सिराज के करियर का पहला टेस्ट था। सिराज ने अपने डेब्यू मैच में ही पांच विकेट लिए थे। सिराज ने पहली पारी में 15 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट और दूसरी पारी में 21.2 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए थे। मोहम्मद सिराज के डेब्यू मैच में विराट कोहली ब्रेक पर थे। वह अपनी बेटी के जन्म की वजह से भारत लौट आए थे।