भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वहीं यह मैच आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए खास रहा क्योंकि इस मैच से उन्होंने अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर का सफर शुरु किया। हालांकि इस डेब्यू मैच में ही इस युवा गेंदबाज के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया है।

किसी भी खिलाड़ी के लिए वो दिन सबसे खास होता है जब वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर अपने देश की टीम में जगह बनाता है। जब वो अपने देश के लिए पहला मैच खेलने उतरता है तो उसे यादगार बनाना चाहता है। हालांकि कभी-कभी इसमें निराशा ही हांथ लगती है और यही हुआ इस मैच में सिराज के साथ भी जिनको ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने आड़े हांथ लिया और उनके 10 ओवर के स्पेल में 76 रन बना डाले। इसके साथ ही सिराज डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हो गए हैं। वहीं 1975 में कर्षण घारवी ने 11 ओवर में 83 रन खर्चे थे और वो इस शर्मनाक लिस्ट में टॉप पर हैं। हालांकि सिराज ने अभी ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले हैं, ऐसे में इस गेंदबाज को कमियों को सुधार कर आगे बढ़ने का मौका है।

इस मैच की बात करें तो भारत ने दो शुरुआती विकेट झटके जरूर लेकिन शॉन मार्श के शतक ने इन शुरुआती प्रयासों पर पानी फेर दिया। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश करते हुए 9 विकेट खोकर 298 रन बनाए जिसमें शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा 131 रनों की पारी खेली, वहीं भुवी ने भारत की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके। अब देखना होगा कि सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही टीम इंडिया कैसी बल्लेबाजी करती है।