भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन राष्ट्रगान के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भावुक हो गए। उनकी आंख से आंसू बहने लगे थे। उनका यह वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज के जज्बे को सलाम किया है।
सिराज का यह पहला डेब्यू मैच नहीं है। इसके बावजूद वह काफी भावुक हो गए थे। सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही अपने पिता को खोया है। वह स्वदेश लौटना चाहते थे, लेकिन पिता के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने खुद को किसी तरह ऑस्ट्रेलिया में ही रोक लिया। उन्होंने अपने अब्बू का सपना पूरा करने का ठाना। सिराज के पिता की चाहत थी कि उनका बेटा भारत के लिए टेस्ट खेले। सिराज को सीरीज के पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था।
पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी चोटिल हो गए और सिराज के डेब्यू का मार्ग प्रशस्त हो गया। सिराज ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में डेब्यू करते हुए पांच विकेट लिए थे। सिराज ने दूसरे टेस्ट में भारत की 8 विकेट की जीत में भी अहम योगदान निभाया था।
#AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने वाले किसी भी युवा के लिए ऐसे पल भावुक ही होते हैं। क्रिकेटर नीली जर्सी पहनने के लिए बचपन से ही कड़ी मेहनत करते हैं। विदेश में भारत का राष्ट्रगान गाना और मैदान पर 52 सेकंड खड़े होकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना वाकई गर्व की बात है।
सिराज साल 2013 में मोहम्मद शमी के बाद पहले भारतीय गेंदबाज हैं, जिसने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए हैं। शमी ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने नौ विकेट लिए थे। सिराज ने अब तक 38 प्रथम श्रेणी मैच में 23.44 के औसत से 152 विकेट लिए हैं।
पिता के निधन के बाद सिराज ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारी में कप्तान विराट कोहली की ‘मजबूत बनने’ की सलाह ने उनकी काफी मदद की। सिराज के पिता मोहम्मद गौस का फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के कारण हैदराबाद में निधन हो गया था। वह 53 साल के थे।
