टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हैदराबाद क्रिकेट संघ ने अपनी रणजी ट्रॉफी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। सिराज की कप्तानी में हैदराबाद की टीम रणजी ट्रॉफी के बाकी बचे दो मुकाबले खेलेगी जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से हो रही है। दूसरा मुकाबला 29 जनवरी से शुरू होगा। सिराज के अलावा राहुल सिंह को उप कप्तान बनाया गया है जो अभी तक तिलक वर्मा के चोटिल होने की वजह से टीम की कप्तानी कर रहे थे। तिलक वर्मा चोटिल हुए थे उसके बाद राहुल को कुछ मैचों के लिए हैदराबाद की टीम का कप्तान बनाया गया था।
मुंबई और छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगी हैदराबाद की टीम
मोहम्मद सिराज अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं, जहां वह 2 मुकाबलों में अभी तक सिर्फ 2 ही विकेट लिए हैं। सिराज को वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में दो विकेट मिले थे। राजकोट वनडे में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 18 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद सिराज हैदराबाद की रणजी ट्रॉफी के साथ जुड़ जाएंगे। सिराज की कप्तानी में हैदराबाद की टीम मुंबई और छत्तीसगढ़ के खिलाफ बाकी बचे दो मुकाबले खेलेगी।
T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को झटका, वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर
सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है हैदराबाद की टीम
बता दें कि हैदराबाद की टीम रणजी ट्रॉफी ग्रुप D में 13 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है, जिससे उनके क्वार्टर-फ़ाइनल के लिए क्वालिफाई करने की संभावना बहुत कम है। इसी हिसाब से सिराज को सिर्फ दो मैचों में ही कप्तानी करने का मौका मिल सकता है। रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला। टीम ने 5 मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ एक में जीत हासिल की और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
सिराज के पास कप्तानी का कोई अनुभव नहीं
सिराज को तिलक वर्मा की जगह हैदराबाद का कप्तान नियुक्त किया गया है। सिराज की तरह तिलक वर्मा भी हैदराबाद के लिए है घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज केलिए टीम का हिस्सा थे, लेकिन इंजरी की वजह से वह टीम से बाहर हो गए हैं। सिराज को इससे पहले प्रोफेशनल लेवल पर कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। हालांकि उन्हें भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में उनके अनुभव और उपलब्धियों की वजह से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगर वह सफल रहते हैं तो अगले घरेलू सीजन के लिए उन्हें परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है।
