India Tour of Bangladesh 2022: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज (ODI Series) से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल (Mohammed Shami Injured) हो गए हैं और वह तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) से बाहर हो गए हैं। वह टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series) से भी बाहर हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेलकर लौटने के बाद ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई थी। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के चोटिल होने से टीम इंडिया (Team India) की तेज गेंदबाजी पर असर पड़ेगा। इसका कारण जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी है।
मोहम्मद शमी के हाथ में चोट लगी (Mohammed Shami injury in hand)
बीसीसीआई के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद अभ्यास शुरू करने के बाद हाथ में चोट लगी है। उन्हें एनसीए (NCA) में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और वह 1 दिसंबर को टीम के साथ बांग्लादेश (Bangladesh) नहीं गए।” मोहम्मद शमी की चोट (Mohammed Shami Injury) कितनी गंभीर है इसकी जानकारी नहीं है।
मोहम्मद शमी की चोट बढ़ाएगी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की सिरदर्दी (Mohammed Shami’s injury will increase the headache of Rohit Sharma and Rahul Dravid)
33 वर्षीय बंगाल के स्पीडस्टर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अगले साल विश्व कप (ODI World Cup) में जाने वाली भारत की वनडे टीम के अभिन्न हिस्सा हैं। अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात होगी। भारत को जून में ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (WTC Final) की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच जीतने की जरूरत है।
