INDIA vs BANGLADESH: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 4 दिसंबर से खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बांग्लादेश के तमीम इकबाल की जगह मां दुर्गा के भक्त लिटन दास को टीम का कमान सौंपा गया है। लिटन दास को हिंदू होने की वजह से कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है पर अब वो बांग्लादेश के 15वें कप्तान होंगे।
लिटन दास को इसी कारण से कुछ साल पहले ट्रोल भी होना पड़ा था। लिटन दास ने 2015 में दूर्गा पूजा वाली अपनी तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश के फैन्स द्वारा ट्रोल किया गया था। इसके बाद लिटन को ऐसी तस्वीर नहीं शेयर करने को कहा गया। दरअसल, लिटन दास मां दूर्गा के बहुत बड़े भक्त हैं।
चोट के कारण तमीम इकबाल वनडे सीरीज से बाहर (Tamim Iqbal out of ODI series due to injury)
नियमित वनडे कप्तान तमीम इक़बाल हाल ही में जांघ की चोट के कारण इस सीरीज़ से बाहर हो गए थे। 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ में भी उनका खेलना संदिग्ध है। इससे पहले तस्कीन अहमद भी पीठ की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए हैं।
बीसीबी के क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने एक बयान में कहा, “लिटन टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने नेतृत्व के गुणों को दिखाया है। उसके पास तेज़ क्रिकेटिंग दिमाग है और वह खेल को अच्छी तरह से समझता है।”
लिटन दास का करियर (Litton Das’s Career)
लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए 57 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34 की औसत से 1835 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनका उच्च स्कोर 176 रन है। लिटन ने वनडे में बांग्लादेश की कप्तानी नहीं की है पर अप्रैल 2021 में उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी टीम का नेतृत्व किया है।
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज शेड्यूल (IND vs BAN 2022 ODI series Schedule)
- 4 दिसंबर को पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
- 7 दिसंबर को दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
- 10 दिसंबर को तीसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 से ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।