विश्व कप 2023 में गजब की गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श की एक हरकत पर नाराजगी जाहिर की है। वर्ल्ड कप के बाद अपने गांव लौटे मोहम्मद शमी ने मीडिया से बात करते हुए मार्श की उस वायरल फोटो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखकर फोटो क्लिक कराई थी।

क्या कहा मोहम्मद शमी ने?

मोहम्मद शमी ने मिचेल मार्श की उस तस्वीर पर बोलते हुए कहा है कि मुझे यह देखकर बहुत दुख हुआ कि मार्श ने उस ट्रॉफी की इज्जत नहीं की। शमी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले तक इस ट्रॉफी के लिए दुनियाभर की सभी टीमें आपस में लड़ रही थीं, जिसे आपको सिर पर उठाना चाहिए उसी ट्रॉफी पर पैर रखकर फोटो खिंचवाना कहीं से भी खुशी वाली बात नहीं है।

मार्श के खिलाफ शिकायत भी हुई दर्ज

बता दें कि मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ट्रॉफी के उपर पैर रखकर फोटो क्लिक कराई थी। उनकी फोटो पर काफी विवाद हुआ था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद भारतीय फैंस ने मार्श को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं वायरल तस्वीर को लेकर मार्श के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी गई।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ में एक RTI एक्टिविस्ट पंडित केशव देव ने थाने में एक तहरीर दी थी। तहरीर देहली गेट थाना में दी गई थी। उस शिकायत में कहा गया था कि मार्श की इस हरकत से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं, मार्श ने ट्रॉफी का अपमान किया है इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए।