वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर उन्हीं के एक करीबी ने मीडिया को बताया है कि शमी विश्व कप के दौरान काफी दर्द से जूझ रहे थे। उन्होंने पूरा टूर्नामेंट दर्द के साथ खेला और यह दर्द उनकी एंकल इंजरी का ही था। उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान उस दर्द से निजात पाने के लिए लगातार इंजेक्शन लिए। हालांकि उसी इंजरी की वजह से शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए।

शमी के पूर्व साथी ने किया खुलासा

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी के पूर्व बंगाल टीम के साथी और तेज गेंदबाज ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि शमी की एंकल इंजरी पुरानी समस्या है। कई लोग नहीं जानते कि वर्ल्‍ड कप के दौरान उन्‍होंने लगातार इंजेक्शन लिए थे और वह पूरे टूर्नामेंट में दर्द से जूझ रहे थे। उस खिलाड़ी ने आगे कहा कि शमी की चोट को लेकर यह समझना पड़ेगा कि जब आपकी उम्र बढ़ रही होती है तो हर दर्द या चोट से उबरने में काफी समय लग जाता है।

शमी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मिली थी टीम में जगह

बता दें कि मोहम्मद शमी विश्व कप में हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद खेले थे। उन्होंने 7 मैच में 24 विकेट चटकाए थे। शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वर्ल्ड कप के दौरान शमी को जो चोट लगी उसी की वजह से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह बाहर हुए हैं। शमी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया। पहले टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए आवेश खान को शामिल किया है।