इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी के अंत में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी ने अपने प्लान के बारे में बात की है। न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में शमी ने कहा है कि वह इस सीरीज को लेकर कुछ खास तैयारी तो नहीं कर रहे हैं बल्कि उसी पर काम करेंगे जो अक्सर वह टीम के लिए खेलते हुए करते हैं। हालांकि शमी इस बातचीत के दौरान बार-बार अपनी फिटनेस पर भी जोर दे रहे थे।

शमी ने अपनी फिटनेस पर बार-बार दिया जोर

मोहम्मद शमी को लेकर यह खबरें भी हैं कि वह शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं और इसकी वजह उनकी वही इंजरी है जो उन्हें वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी। शमी ने आगे कहा कि मैं इंग्लैंड टूर को लेकर ज्यादा तो नहीं सोच रहा हूं लेकिन इतना जानता हूं कि अगर मैं पूरी फिट हूं तो जो जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी मैं उसे पूरा करूं। शमी ने आगे कहा कि बड़ी टीम के खिलाफ आपको होम कंडीशन का फायदा भी मिलेगा तो ऐसे में बहुत जरूरी है कि अच्छे माइंड सेट के साथ और अच्छी फिटनेस के साथ ग्राउंड पर उतरा जाए।

वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले हैं मोहम्मद शमी

बता दें कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट नहीं खेले हैं। शमी को विश्व कप के दौरान इंजरी हुई थी, लेकिन वह फिर भी पूरा वर्ल्ड कप खेले थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। वर्ल्ड कप के बाद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले और उसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भी उनका चयन नहीं हुआ। ऐसे में अब इंग्लैंड सीरीज के खिलाफ भी उनका पूरी तरह फिट होना मुश्किल लग रहा है। शमी शुरुआती दो टेस्ट से चूक सकते हैं।

भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल

इंग्लैंड का भारत दौरा 25 जनवरी से शुरू होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से शुरू होगा। तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होगा। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में और चौथा टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।