बीसीसीआई ने सोमवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने बताया कि मोहम्मद शमी अपनी ऐड़ी चोट से उबर चुके हैं। हालांकि वह अब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं है। इसी कारण वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।

बीसीसीआई की नजर शमी की फिटनेस पर

बीसीसीआई ने बताया कि उनके सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम तेज गेंदबाज की रिकवरी और रिहैब पर नजर रखे हुए हैं। शमी पूरी तरह अपनी एड़ी की चोट से उबर चुके हैं।

मोहम्मद शमी के घुटने में सूजन

उन्होंने कहा, ‘नवंबर में मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मुकाबले में शमी ने बंगाल के लिए 43 ओवर डाले थे। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ मैं खेले। इसके साथ-साथ वह कई अतिरिक्त एडिशनल बॉलिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। हालांकि गेंदबाजी वर्कलोड के कारण उनके जॉइंट पर दबाव पड़ा। इससे उनके बाएं घुटने में थोड़ी सूजन आ गई है। ऐसा होने की संभावना पहले से ही थी क्योंकि लंबे समय गेंदबाजी करने से ऐसा होता है।’

ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे मोहम्मद शमी

इसके साथ ही बीसीसीआई ने उनके मौजूदा फिटनेस पर बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा मेडिकल एसिसेमेंट के मुताबिक मोहम्मद शमी के घुटने को रिकवर होने और गेंदबाजी का लोड लेने में समय लगेगा। इसी कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों मैचों के लिए उन्हें फिट नहीं माना गया है।’

VHT: CSK के कप्तान ऋतुराज सर्विसेज के खिलाफ गरजे, 11 छक्के 16 चौके के साथ खेली नाबाद 148 रन की पारी; जीता महाराष्ट्र

शमी अभी भी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल स्टाफ अंदर स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग पर काम करेंगे। वह टेस्ट क्रिकेट के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने पर काम करेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में उनका हिस्सा लेना उनके घुटने की प्रोग्रेस पर निर्भर करेगा।