भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर सतर्कता बरतते हुए आगामी रणजी ट्रॉफी के मैच में उन्हें एक पारी में 15 ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं करने को कहा है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि वह आगामी आस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट रह सकें. जहां टीम को टेस्ट मैच खेलने हैं। शमी इस समय रणजी ट्राफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं। बंगाल को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 20 नवंबर से केरल के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है।
बीसीसीआई ने यह निर्देश बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के उस अनुरोध पर दिया है, जिसमें उसने कहा था कि शमी जब उपलब्ध हैं तो उन्हें केरल के खिलाफ मैच में खेलने देना चाहिए।
बीसीसीआई ने बंगाल टीम प्रबंधन को ये निर्देश भी दिया है कि वे शमी के प्रतिदिन के वर्कलोड और फिटनेस की रिपोर्ट बोर्ड के फीजियो को भेजेंगे। बंगाल ने शमी को शुक्रवार को घोषित की गई 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने कहा “हम बीसीसीआई के इस फैसले का सम्मान करते हैं और वैसे भी सभी क्रिकेटर्स के लिए भारतीय टीम के लिए खेलना सर्वोपरि है।”
तिवारी ने कहा, “शमी जब अपनी लय में गेंदबाजी कर रहे हो तो 15 ओवर तो उनके लिए काफी अधिक हैं, वो इससे भी कम ओवरों में विरोधी टीम की कमर तोड़ सकते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह अपने काम को बाकी गेंदबाजों के साथ मिलकर अच्छा करेंगे।”
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 36 टेस्ट मैचों की 69 पारियों में 3.41 की इकॉनमी के साथ 128 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 52 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज 94 शिकार कर चुका है। बात अगर 7 टी20 की करें, तो शमी 8 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं। प्रथम श्रेणी के 58 मैचों में शमी 223 शिकार कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।