पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने राहुल द्रविड के साथ फोटो शेयर की है, जिसके बाद पड़ोसी मुल्क भी टीम इंडिया के संकटमोचक रह चुके इस बल्लेबाज के मुरीद हो चुका है। इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए हफीज ने लिखा – ‘एक शख्स के साथ मुलाकात, जिसे क्रिकेट में ‘द वॉल’ कहा जाता है। हमेशा मदद से लिए तत्पर रहने वाले राहुल महान इंसान हैं। इनके साथ मैदान पर खेलना बेहद सम्मानजनक रहा। हमेशा आपसे मिलकर प्रसन्नता होती है। सदा सुखी रहें।’
दोनों की ये मुलाकात न्यूजीलैंड यात्रा के दौरान फ्लाइट में हुई, जिसमें द्रविड और हफीज अपने-अपने देशों की तरफ से जूनियर टीम के साथ सफर कर रहे थे। बता दें कि जनवरी 2018 में न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप खेला जाना है।
Met with a man called THE WALL in cricket RAHUL bhai @Im_Dravid he is a great human being always there to talk about cricket & helping u out , honoured to play with him in the Feild & always pleasure to meet U , stay blessed pic.twitter.com/vCyDwM34YY
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) December 28, 2017
इस तस्वीर पर पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए राहुल द्रविड की जमकर तारीफ की है।
Such a fabulous player and a great human being…. @AzharAli_ should learn something from him.
— khan sb (@kaab001) December 29, 2017
Dravid is a great cricketer but also a great person. Humble man
— Rasheed shakoor (@rasheedshakoor) December 29, 2017
Rahul is a true gentleman of cricket. Great character
— Faheem Tareen (@jeans19) December 29, 2017
Hafeez bhai take some batting tips from him
— Aqib Mansoor (@AqibMansoor5) December 29, 2017
द्रविड का मानना है कि- ‘वर्ल्ड कप खिलाड़ियों को चुनौती और शानदार मौके देगा। ये टीम इंडिया में मौका पाने का प्रोसेस है। पहले आप अंडर-19 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। उसके बाद इंडिया-ए में स्थान पाते हुए नेशनल टीम में सेलेक्ट होते हैं।’
विश्व कप का आयोजन 13 जनवरी से 3 फरवरी तक होना है। भारत ने तीन बार यह खिताब जीता है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने भी इतनी बार यह खिताब जीता है। बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट के बीते संस्करण में भारत को फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार मिली थी। अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने रविवार को विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीम का ऐलान किया। शुभम गिल को उपकप्तान बनाया गया है।
भारतीय टीम :
पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुभम गिल (उपकप्तान), मनोज कार्ला, हिमांशु राना, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हर्विक देसाई (विकेटकीपर), शिवम मावी, कमलेश नागाकोट्टी, इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह और पंकज यादव।
