एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए। श्रीलंका की टीम रविवार को कोलंबो में 50 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया ने बगैर विकेट खोए 51 रन का लक्ष्य हासिल करके एशिया कप का खिताब जीता। श्रीलंका की पारी समाप्त होने के बाद मोहम्मद सिराज ने बताया कि उनका क्या प्लान था। उन्होंने इस दौरान जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में खेले गए वनडे मैच का भी जिक्र किया। उस मैच में वह 5 विकेट लेने से चूक गए थे।

मोहम्मद सिराज ने कहा कि वह हमेशा व्हाइट बॉल को स्विंग कराने की कोशिश करते हैं। श्रीलंका के बल्लेबाजों को वह ड्राइव कराने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें ज्यादा विकेट आउट स्विंग पर मिले। सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में 4 विकेट लिए। इस झटके से दासुन शनाका की टीम उबर ही नहीं पाई।

क्या कहा मोहम्मद सिराज ने

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की पारी समाप्त होने के बाद कहर बरपाती गेंदबाजी को लेकर कहा, “एक सपने जैसा लगता है। पिछली बार मैंने श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेन्द्रम में ऐसा ही किया था। चार विकेट जल्दी मिल गए, पांच विकेट नहीं ले पाया था। महसूस किया कि आपके भाग्य में जो होता वह मिलता है। आज ज्यादा कोशिश नहीं की। मैंने हमेशा सफेद गेंद वाले क्रिकेट में स्विंग कराने की कोशिश करता हूं। पिछले मैचों में कुछ खास नहीं मिला, लेकिन आज स्विंग हो रही थी और मुझे आउटस्विंगर से अधिक विकेट मिले। बल्लेबाजों को ड्राइव कराना चाह रहा था।”

मोहम्मद सिराज रहे प्लेयर ऑफ द मैच

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मोहम्मद सिराज ने कहा, ” काफी समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। पहले बल्ले का किनारा नहीं लग रहा था, लेकिन आज किनारा लगे। पहले विकेट सीमिंग था, लेकिन आज स्विंग मिल रही थी। सोचा था कि स्विंग की वजह से फुल बॉलिंग करूंगा।”

नकद पुरस्कार ग्राउंड्समैन को दिया

जसप्रीत बुमराह के साथ बॉन्डिंग को लेकर मोहम्मद सिराज ने कहा, “जब तेज गेंदबाजों के बीच अच्छी बॉन्डिंग होती है तो यह टीम के लिए मददगार होती है। मैं सोच रहा था कि अगर मैं बाउंड्री रोक सका तो बहुत अच्छा होगा। मेरा सबसे अच्छा स्पेल। यह नकद पुरस्कार ग्राउंड्समैन को जाता है। उनके बिना यह टूर्नामेंट संभव नहीं होता।”