भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में अभी तक मोहम्मद शमी के खिलाफ मोहम्मद सिराज को ज्यादा तवज्जो दी है। पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने बुमराह, सिराज और शार्दुल के कॉम्बिनेशन के साथ उतरने का फैसला किया था तो वहीं दूसरे मैच में बुमराह की गैरमौजूदगी के चलते शमी को मौका मिला था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ फिर से रोहित ने शमी को बाहर कर दिया। ऐसे में विश्व कप से पहले यह साफ हो गया कि रोहित सिराज को शमी के खिलाफ पहली पसंद के रूप में देख रहे हैं।

शमी के मुकाबले सिराज हैं डेथ स्पेशलिस्ट- पार्थिव पटेल

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और तेज गेंदबाज जहीर खान ने रोहित शर्मा के इस फैसले का विश्लेषण करते हुए कहा है कि रोहित ने पहले मैच से ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि मोहम्मद सिराज उनके प्लान में फर्स्ट चॉइस रहेंगे और फिर उन्होंने दूसरे मैच में मोहम्मद शमी से सिर्फ 7 ओवर ही गेंदबाजी कराई थी। पार्थिव पटेल ने इस दौरान कहा कि मोहम्मद सिराज ने स्लॉग ओवर में अपनी गेंदबाजी को काफी इंप्रूव किया है और हमने देखा भी है कि शमी स्लॉग ओवर में गेंदबाजी नहीं करते वह नई गेंद से अटैक पर आते हैं।

आगे भी हमें यही कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा- जहीर

पार्थिव ने कहा कि मोहम्मद सिराज आईपीएल में भी स्लॉग ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिखे हैं तो यही वजह है कि रोहित ने सिराज को शमी से पहले प्राथमिकता दी है। जहीर खान ने भी पार्थिव की इस बात को सही ठहराते हुए कहा कि मुझे भी नहीं लगता कि इस कॉम्बिनेशन में हम कोई बदलाव देख सकते हैं। जहीर ने कहा कि आगे भी चीजें ऐसी ही चलेंगी जैसी अभी चल रही है। पार्थिव पटेल ने इस दौरान सिराज को एक बैटिंग विकल्प भी बताया। उन्होंने कहा कि सिराज 8 नंबर पर बैटिंग के लिए मेहनत कर रहे हैं।

सिराज vs शमी, वनडे में 2021 के बाद से

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो 2021 के बाद से वनडे में सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि शमी ने सिराज के मुकाबले मैच भी कम खेले हैं। मोहम्मद सिराज ने 2021 के बाद से 25 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4.71 की इकॉनोमी से रन देते हुए 46 विकेट झटके हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने इस दौरान 12 मुकाबले खेले हैं और 15 विकेट चटकाए हैं। मोहम्मद सिराज इस दौरान वनडे के नंबर वन गेंदबाज भी बने।