भारतीय क्रिकेट टीम में अब एक नए युग की शुरुआत होने लगी है। अगर पुराने खिलाड़ी जो 2015, 2019 वर्ल्ड कप से टीम के साथ थे अब उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लगने लगी है। वहीं रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने और शुभमन गिल को कप्तान बनाने के बाद टीम मैनेजमेंट क्या सोच रहा है इस पर भी साफ संकेत मिलते दिख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मैनजमेंट की सोच साफ इस ओर इशारा कर रही है कि वह युवाओं को तैयार करना चाहते हैं।

यही कारण है कि हम ऐसे तीन खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जिनके करियर पर अब ब्रेक लगने की पूरी संभावना है। वैसे तो भारतीय क्रिकेट का इतिहास रहा है, अक्सर यहां खिलाड़ी अचानक कहां गुमनाम हो जाते हैं कोई समझ नहीं पाता है। ऐसा ही इन तीन खिलाड़ियों के साथ भी हुआ है। यह तीनों खिलाड़ी भारत के लिए वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं। आइए जानते हैं कौन हैं ऐसे तीन खिलाड़ी:-

3- उमेश यादव

भारतीय टीम के लिए 2015 वनडे वर्ल्ड कप में कमाल करने वाले उमेश यादव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा और उमेश की तिकड़ी ने विरोधियों की नाक में दम कर दिया था। आखिरी बार 2023 में वह भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते नजर आए थे। वहीं वनडे टीम से वह 2018 के बाद से बाहर हैं। टी20 इंटरनेशनल भारत के लिए आखिरी बार उन्होंने 2022 में खेला था। उन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 170, वनडे में 106 और टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट दर्ज हैं। अब उनकी वापसी के आसार एकदम नामुमकिन नजर आ रहे हैं।

2- युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर रहे युजवेंद्र चहल अब वनडे के बाद टी20 इंटरनेशनल टीम से भी बाहर हो चुके हैं। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्हें चुना गया था लेकिन वह पूरे टूर्नामेंट बेंच पर ही रहे थे। वहीं 2019 वनडे वर्ल्ड कप में वह मेन टीम का हिस्सा थे। उनको पूरे करियर में टेस्ट डेब्यू का मौका कभी नहीं मिला। वर्तमान में भारत के पास कई स्पिन गेंदबाज हैं जिनमें से कई ऑलराउंडर भी हैं।

ऐसे में जब कुलदीप यादव को टेस्ट टीम में जगह बनाने में मुश्किल होती है तो चहल की एंट्री तो एकदम ना के बराबर है। वहीं टी20 में भी वरुण, कुलदीप और अक्षर के होते चहल की एंट्री मुश्किल है। युजी ने भारत के लिए 80 टी20 इंटरनेशनल में 96 विकेट झटके। वहीं 2023 में आखिरी बार वनडे मैच खेले युजवेंद्र चहल ने 72 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 121 विकेट झटके थे।

1- मोहम्मद शमी

इस लिस्ट के तीसरे खिलाड़ी हैं मोहम्मद शमी जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से वनडे टीम में अपनी जगह ही पक्की नहीं कर पाए हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी जरूर की थी मगर उनकी वो लय नहीं नजर आई जिसके लिए वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सुर्खियां बटोर रहे थे। उनक साथ इंजरी की समस्यी भी बहुत पुरानी है। वह लगातार फिटनेस के साथ नहीं खेल पाते हैं। वहीं हाल ही में इंग्लैंड सीरीज, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी।

इसके अलावा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे टीम में भी उन्हें नहीं चुना गया जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। इसके बाद अटकलें हैं कि उनके करियर पर अब ब्रेक लग सकता है। उन्होंने भारत के लिए 229 टेस्ट विकेट (64 मैच), 206 वनडे विकेट (108 मैच) और 27 टी20 इंटरनेशनल विकेट (25 मैच) लिए हैं।

यह तीनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम से बाहर होने व मौजूदा समय में युवाओं के टीम में जगह बनाने के कारण, शायद ही अब टीम में वापसी कर पाएंगे। चहल के लिए कुलदीप, वरुण, अक्षर, वाशिंगटन के कारण जगह बनना मुश्किल है। वहीं उमेश और शमी अब शायद बुमराह, सिराज, अर्शदीप, प्रसिद्ध, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और नितीश रेड्डी के होते टीम इंडिया में कभी वापसी नहीं कर पाएंगे। बाकी क्रिकेट में कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कहे सकता। बस आंकड़ों के आधार पर यह एक अनुमान है।