टी20 रैंकिंग में नंबर 1 के लिए मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। पाकिस्तान का विकेटकीपर बल्लेबाज नंबर 1 पर काबिज हैं, वहीं भारतीय बल्लेबाज दूसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड में टी20 ट्राई सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 50 गेंदों में 78 रन की शानदार पारी के बाद रिजवान से उनके और सूर्यकुमार यादव के बीच तुलना के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर में खेलने में फर्क है।
पाकिस्तान की डिमांड पूरा करने की कोशिश
रिजवान ने कहा, “गुड प्लेयर हैं सूर्यकुमार यादव, जिस तरह से वो खेलते हैं, मुझे बहुत पसंद हैं। मगर जहां तक चीजें हैं उसे अलग तरीके से देखा जाए क्योंकि मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर अलग-अलग चीजें हैं। कभी नंबर 1 के सिए सोचा नहीं है, जो डिमांड है पाकिस्तान की वो पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं। नंबर 1 या मैन ऑफ द मैच, ऐसी कुछ चीज हैं जो नेगेटिव में ले जाती हैं, पर मैं सोचता नहीं हूं।”
23 अक्टूबर को भारत – पाकिस्तान मैच
ट्राई सीरीज में पाकिस्तान अभी तक अजेय है। टीम ने शुक्रवार को पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया था। इसके बाद शनिवार को मेजबान न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया। पहले मैच में रिजवान और दूसरे में कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक ठोका था। अब से ठीक दो हफ्ते बाद, पाकिस्तान 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ मैच से करेगा।
एशिया कप में हुआ दो बार आमना-सामना
इससे पहले एशिया कप में दोनों टीमों का दो बार आमना सामान हुआ था। ग्रुप मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी, वहीं सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान को जीत मिली थी। पिछले साल यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया था। यह पहला मौका था जब पाकिस्तान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को हराया था।