भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में लाल गेंद के प्रारूप से संन्यास ले लिया है। हालांकि, पिछली कुछ सीरीज में उनका फॉर्म खराब रहा है, लेकिन रोहित शर्मा के इस प्रारूप से संन्यास लेने के बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि कोहली खेलना जारी रखेंगे और अगले महीने जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे।

विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के फैसले के पीछे क्या वजहें हो सकती हैं, इसे लेकर कुछ विशेषज्ञों ने कुछ अटकलें लगाई हैं। वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली शायद खेलना जारी रखना चाहते थे।

BCCI ने पिछले 5-6 साल की फॉर्म का हवाला दिया होगा

मोहम्मद कैफ ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि वह इस प्रारूप में खेलना जारी रखना चाहते थे। बीसीसीआई के साथ कुछ आंतरिक बातचीत हुई होगी; चयनकर्ताओं ने पिछले 5-6 वर्षों में उनके फॉर्म का हवाला दिया होगा और उन्हें बताया होगा कि टीम में उनकी जगह अब नहीं रह गई है। हमें कभी पता नहीं चलेगा कि क्या हुआ, यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है कि पर्दे के पीछे वास्तव में क्या हुआ था।’

कोहली ने जैसा सोचा वैसा नहीं मिला BCCI से समर्थन

मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘…लेकिन आखिरी समय में रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए गए फैसले को देखते हुए, मुझे निश्चित रूप से लगता है कि वह आगामी टेस्ट में वापसी करना चाहते थे। पिछले कुछ हफ्तों में जो कुछ हुआ, उसे देखकर लगता है कि उन्हें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से वह समर्थन नहीं मिला जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी, लेकिन उन्हें नहीं मिला।’

कम हो गया था विराट कोहली का धैर्य: मोहम्मद कैफ

उन्होंने कहा, ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वह रन बनाने की जल्दी में दिखे। टेस्ट क्रिकेट में आपको घंटों मैदान पर रहना पड़ता है और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, जो उन्होंने पहले भी की है, लेकिन ड्राइव करने के प्रयास में गेंद का लगातार किनारा लेकर उससे दूर जाना मुझे महसूस कराता था कि उसका धैर्य थोड़ा कम हो गया था।’

उन्होंने कहा, ‘शायद वह सोच रहे थे कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में हैं, तो एक शानदार शतक बनाने का क्या मतलब है, पहले वह एक अलग स्तर का धैर्य दिखाते थे, वह गेंदों को छोड़ देते थे, अपना समय लेते थे, गेंदबाजों को थका देते थे और फिर उन्हें पस्त कर देते थे, लेकिन मैंने ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ऐसा करते नहीं देखा।’ कैसी है विराट कोहली की लाइफस्टाइल, यहां क्लिक कर जानिए