पाक दौरे पर गई श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के लिए दौरे का आगाज भले ही अच्छा नहीं रहा हो लेकिन शनिवार को खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में उसने मेजबान पाकिस्तान और दुनिया की नंबर वन टी-20 टीम को 64 रनों की करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में पाकिस्तान को भले ही निराशा हाथ लगी हो लेकिन उसके युवा गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। केवल महज 19 साल के हसनैन टी-20 में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं।

हैदराबाद में जन्में हसनैन दूसरे ऐसे पाकिस्तान खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक ली हो। उनसे पहले फहीम अशरफ यह कारनामा कर चुके हैं। दोनों ने ही श्रीलंका के खिलाफ ये कारनामा किया है। हसनैन ने इस हैट्रिक में अपना पहला शिकार राजपक्षा को बनाया और फिर उसके बाद 19वें ओवर की पहली दो गेंदों पर उन्होंने दासुन और शेहान जयसूर्या को पवेलियन भेजकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपनी रफ्तार के लिए मशहूर इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन खर्चे और 3 विकेट चटकाए।

इस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने दनुष्का और अविष्का के शानदार आगाज की बदौलत 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में जब पाकिस्तान के बल्लेबाज मैदान में उतरे तो उडाना और प्रदीप ने कमाल की गेंदबाजी की और कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को पार नहीं कर सका। दोनों को तीन-तीन सफलताएं मिली। पूरी पाक टीम 101 के स्कोर पर सिमट गई। वनडे सीरीज 2-0 से गंवाने वाली श्रीलंका टीम अब इस टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है।