वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना पूरा कोचिंग स्टाफ बदल दिया। सिर्फ यही नहीं बल्कि नया चीफ सेलेक्टर भी लाया गया। पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके मोहम्मद हफीज को जबसे नई जिम्मेदारी दी गई है वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। हफीज ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को वापसी का प्रस्ताव दिया लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

मोहम्मद आमिर पर लगा था फिक्सिंग का आरोप

मोहम्मद आमिर पर फिक्सिंग के कारण बैन लगा था। उन्होंने इसके बाद वापसी की और काफी समय तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला। उन्होंने कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

आमिर वापसी के लिए तैयार नहीं

हफीज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा,” मैंने मोहम्मद आमिर को खुद फोन किया था कि अगर वह पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलना चाहता है तो वह अपना संन्यास तोड़कर वापसी कर सकता है। अगर वह घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करता है तो उन्हें मेरिट के आधार पर टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन उसने कहा कि वह अब इससे दूर हो चुका है.”

आमिर ने तीन साल पहले लिया था संन्यास

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मानसिक प्रताड़ना का हवाला देते हुए दिसंबर 2020 में 28 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसकी बड़ी वजह रमीज राजा को बताया गया था। वह उस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा थे, जिनका मानना था कि जिसने एक बार पाकिस्तान क्रिकेट के लिए फिक्सिंग जैसे काम किए हैं, उसे दोबारा टीम में खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए।

मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैचों में क्रमश: 119, 81 और 59 विकेट लिए हैं. टेस्ट में 5 विकेट लेने का करनामा उन्होंने 4 बार किया है।