भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने बीते दिनों अपने पति पर फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए थे। इस दौरान हसीन जहां ने मोहम्मद भाई नामक एक शख्स के साथ शमी के पैसों के लेन-देन को लेकर बात कही थी। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। समाचार प्लस चैनल से बात करते हुए खुद मोहम्मद हानस्लाट उर्फ मोहम्मद भाई ने बताया कि वह लंदन में अपना बिजनेस चलाते हैं। उनका कहना है कि वह मोहम्मद शमी और हसीन जहां से वह लंदन में मिल चुके हैं। हसीन जहां उन्हें भाई कहती थीं। वह हसीन को लंदन घुमाते थे। साथ ही मोहम्मद भाई का ये भी कहना है कि शमी पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप गलत है। उन्होंने कभी शमी को पैसे नहीं दिए हैं।

हसीन जहां ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शमी दुबई में अलिश्बा नाम की एक लड़की से मिले थे, जिससे उनकी पैसों का लेन-देन हुई थी। हसीन जहां के अनुसार अलिश्बा, शमी और मोहम्मद भाई के बीच आपस में संबंध थे। इस पर मोहम्मद भाई ने कहा कि वह खुद अलिश्बा को नहीं जानते। वह पहली बार इनका नाम सुन रहे हैं।

mohammed shami, mohammed shami full controversy, mohammed shami full story, shami and hasin controversy, mohammed shami wife, shami, shami wife, hasin jahan, hasin jahan facebook, mohammed shami facebook, hasin jahan mohammed shami, mohammed shami news, mohammed shami instagram, mohammed shami wife hasin jahan, mohammed shami latest news

हालांकि इससे पहले अलिश्बा ने भी एक चैनल से बात करते हुए कहा था कि उनकी शमी से बतौर फैन पहली मुलाकात देर रात एयरपोर्ट पर हुई थी। अगली सुबह वह शमी से मिलने उनके होटल में गईं, जहां उन्होंने शमी के साथ तकरीबन एक घंटे का वक्त बिताया। इस दौरान उन्होंने शमी के साथ ब्रेकफास्ट किया। अलिश्बा का कहना है कि उनकी बहन शारजाह में रहती हैं, ऐसे में उनका दुबई अना-जाना लगा रहता है। पाकिस्तानी मॉडल के अनुसार, मुलाकात के दौरान पैसों को लेकर किसी भी तरह की बातचीत नहीं हुई थी।

बता दें कि हसीन जहां ने शमी पर हत्या का प्रयास, मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। साथ ही हसीन ने शमी के भाई पर बलात्कार का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है। उनके खिलाफ कोलकाता में मामला दर्ज कराया गया है।