भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बॉयोपिक ‘अजहर’ (Azhar) साल 2016 में रिलीज हुई थी। उस फिल्म में अजहरुद्दीन का किरदार सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी ने निभाया था। फिल्म का निर्माण एकता कपूर (Ekta Kapoor), उनकी मां शोभा कपूर (Shobha Kapoor) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क (Sony Pictures Networks) ने किया था।

फिल्म के डायरेक्टर (निर्देशक) टोनी डिसूजा (Tony D’Souza) थे। हालांकि, शायद ही मोहम्मद अजहरुद्दीन के किसी फैंस को जानकारी हो कि टेस्ट क्रिकेट की शुरुआती तीन मैच में शतक लगाने वाला दुनिया के इस बल्लेबाज ने अपनी बॉयोपिक बनाने के लिए एकता कपूर को पहले मना कर दिया था। इस बात का खुलासा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में किया था। उस शो में अजहरुद्दीन बतौर गेस्ट पहुंचे थे। नवजोत सिंह भी उपस्थिति थे।

शादी से पहले प्रियंका ने रखी थी बड़ी शर्त, 45 घंटे की फ्लाइट लेकर मिलने पहुंचे थे सुरेश रैना; कपिल शर्मा के शो पर सुनाई थी कहानी

कपिल ने शो में मौजूद ऑडियंस से कहा, ‘आप सबको मैं बता दूं कि अजहर भाई के जीवन से प्रेरित एक फिल्म है। फिल्म का नाम है अजहर। तो अजहर भाई जब आपको पता चला कि सोनी और एकता कपूर आपकी जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैं…’ कपिल अपना वाक्य पूरा भी नहीं कर पाए थे कि अजहरुद्दीन ने उनकी बात काटते हुए कहा, ‘मैंने पहले मना कर दिया था।’

यह सुनते ही कपिल और शो में मौजूद ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगी। अजहर ने कहा, ‘मुझे मालूम है कि आप पूछोगे।’ कपिल ने फिर अचरज भरी निगाहों से अजहर को देखते हुए पूछा, ‘आपने पहले मना कर दिया था? तो फिर आप माने (बॉयोपिक बनाने के लिए) कैसे?’ अजहर ने कहा, ‘सर, माना तब जब उन्होंने Pursue (पीछे लगे रहना) किया। आदमी अगर ज्यादा पीछे लगा रहता है, पीछे लगा रहता है तो मेरा दिमाग में बिल्कुल कंटाल आ गया था। मैं बहुत परेशान हो गया था, तो मैंने सोचा चलो यार बोल दो इन्हें।’

अजहर ने कहा, ‘मैंने सोचा कि यह रोज रोज का चक्कर खत्म करो।’ शो के दौरान ही अजहर ने बताया कि जब उनकी पहली सेंचुरी हुई थी, तो उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि सही में शतक लगाया है भी नहीं। अजहर ने कहा, ‘जब मेरी पहली सेंचुरी हुई थी, वह इतनी बोरिंग थी। मैंने 310 या 312 गेंद में शतक लगाया था। तो मुझे भी विश्वास नहीं हो रहा था। मैं सोच रहा था कि सही में मैंने शतक बनाया भी है या नहीं।’

बता दें कि अजहरुद्दीन की बॉयोपिक अजहर काफी हिट रही थी। तत्कालीन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ रुपए था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 57 करोड़ रुपए था।